बकाये को लेकर बाइक एजेंसी में मारपीट, एफआईआर
बकाये को लेकर बाइक एजेंसी में मारपीट, एफआईआर

बकाया राशि को लेकर काजी मोहम्मदरपुर थाना क्षेत्र के माड़ीपुर स्थित एक बाइक की एजेंसी में मारपीट हुई। इस संबंध में एजेंसी के महाप्रबंधक प्रमोद कुमार ने काजी मोहम्मदपुर थाने में चार कर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी है। एफआईआर में महाप्रबंधक ने सदर थाना क्षेत्र के बीबीगंज आनंदपुरी निवासी किशोर कुमार वर्मा, अहियापुर थाना के शेखपुर अखाड़ाघाट निवासी चंदन कुमार सिंह, मिठनपुरा थाना के शास्त्रीनगर निवासी सत्यनाराण सिन्हा, करजा थाना के गिद्धा निवासी अंशु कुमार चंदन को नामजद किया है। महाप्रबंधक ने एफआईआर में बताया कि एजेंसी में गाड़ी की बिक्री व फाइनेंस की सुविधा दी जाती है। चारों कर्मी लोन की राशि वसूल करते है। तीन माह से वसूली गई राशि जमा नहीं किये। इस संबंध में चारों से पूछताछ की गई। इसके बाद चारों गाली- गलौज करने लगा। इसके बाद एजेंसी के मालिक व अन्य के साथ मारपीट पर उतारू हो गया। इससें एजेंसी में अफरा तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई। कर्मियों ने तीन माह के दौरान बकायेदारों से दो लाख 37 हजार 919 रुपये की वसूली की है। एफआईआर के बाद काजी मोहम्मदपुर थाना पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
