ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरआंगनबाड़ी केंद्रों की व्यवस्था करें दुरुस्त

आंगनबाड़ी केंद्रों की व्यवस्था करें दुरुस्त

प्रखंड मुख्यालय पहुंचे डीएम ने अधिकांश विभागीय कार्यालयों का निरीक्षण किया। सबसे पहले मनरेगा, अंचल कार्यालय, कृषि, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, पंचायत राज भवन बंदरा, आरटीपीएस, समेत विभिन्न विभागों का...

आंगनबाड़ी केंद्रों की व्यवस्था करें दुरुस्त
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरSat, 29 Feb 2020 01:38 AM
ऐप पर पढ़ें

प्रखंड मुख्यालय पहुंचे डीएम ने अधिकांश विभागीय कार्यालयों का निरीक्षण किया। सबसे पहले मनरेगा, अंचल कार्यालय, कृषि, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, पंचायत राज भवन बंदरा, आरटीपीएस, समेत विभिन्न विभागों का निरीक्षण किया। बीडीओ कार्यालय में सीडीपीओ से आंगनबाड़ी केंद्रों व उसकी व्यवस्था अद्यतन करने का निर्देश दिया। बीईओ रीता कुमारी से शीघ्र सभी पंचायतों के स्कूलों में नवम कक्षा में शिक्षण व्यवस्था सुचारु करने का निर्देश दिया। सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर एक सप्ताह में 24 घंटे चिकित्सा सेवा चालू कराने, लंबित दाखिल खारीज को अविलंब निष्पादन करने आदि का निर्देश दिया। नलकूप निर्माण के 15 साल बाद भी बंदरा पंचायत के वार्ड छह में साफ पानी नहीं मिलने की शिकायत की।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें