हथियार भिड़ाकर बाइक और पांच हजार नकदी लूटी
पारू में एक अगस्त की रात बदमाशों ने हथियारों के बल पर एक व्यक्ति से बाइक और पांच हजार रुपये लूट लिए। राजीव रंजन कुमार, जो पटना में काम करते हैं, ने चार बाइक सवार बदमाशों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।...

पारू। थाना क्षेत्र के बड़ादाउद हाईस्कूल के पास एसएच पर एक अगस्त की रात बदमाशों ने हथियार भिड़ाकर बाइक और पांच हजार नकद लूट लिया। मामले को लेकर साहेबगंज थाना क्षेत्र के करनौल चतुर्भुज निवासी राजीव रंजन कुमार ने बाइक सवार चार बदमाशों के खिलाफ थाना में केस दर्ज कराया है। राजीव रंजन ने पुलिस को बताया कि वह पटना में एक निजी कंपनी में काम करते हैं। वहां से घर लौट रहा था। बड़ादाउद हाईस्कूल के समीप पहुंचते ही पीछे से दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने आगे से बाइक को घेर लिया। पिस्टल भिड़ाकर बाइक व पांच हजार रुपये लूट लिया।
हथियार लहराते हुए पारू की ओर फरार हो गये। इधर, थानेदार चंदन कुमार ने बताया कि आवेदन मिला, जिसके आधार पर बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




