ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरगेहूं के खेत में लुटे अरमान, कृषि इनपुट नहीं आसान

गेहूं के खेत में लुटे अरमान, कृषि इनपुट नहीं आसान

रबी मौसम में किसानों को बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ। फरवरी से मई के पहले सप्ताह तक आंधी-ओलावृष्टि व बारिश से गेहूं की 40 से 50 फीसद फसल को क्षति पहुंची। राज्य सरकार की ओर से नुकसान भरपाई की घोषणा की गई...

गेहूं के खेत में लुटे अरमान, कृषि इनपुट नहीं आसान
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरFri, 05 Jun 2020 01:42 AM
ऐप पर पढ़ें

रबी मौसम में किसानों को बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ। फरवरी से मई के पहले सप्ताह तक आंधी-ओलावृष्टि व बारिश से गेहूं की 40 से 50 फीसद फसल को क्षति पहुंची। राज्य सरकार की ओर से नुकसान भरपाई की घोषणा की गई तो किसानों की उम्मीद जगी कि फसल इनपुट से उनके नुकसान की भरपाई हो सकेगी। लेकिन किसानों को क्षति के अनुसार इनपुट की राशि नहीं मिल रही है। हजारों की संख्या में जिले में ऐसे किसान है जिन्हें ऑनलाइन आवेदन की जटिल प्रक्रिया के कारण इनपुट का लाभ नहीं मिल सका था। जिला कृषि अधिकारी डॉ केके वर्मा के अनुसार फरवरी में आवेदनों में गड़बड़ी होने पर काफी संख्या में आवेदन रद्द किये गये थे। मार्च व अप्रैल के आवेदन में किसानों को मुआवजा भेजा जा रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें