ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरप्रवासियों के खाने पर हर रोज सवा सौ रुपये की मंजूरी

प्रवासियों के खाने पर हर रोज सवा सौ रुपये की मंजूरी

भोजन व सुविधा को लेकर लगातार हो रहे बवाल के बीच प्रवासियों को देय सुविधा की जानकारी सार्वजनिक की गई है। इसके अनुसार प्रत्येक मजदूर के भोजन व नाश्ते पर प्रतिदिन सवा सौ रुपये खर्च करना है। इसके अलावा...

प्रवासियों के खाने पर हर रोज सवा सौ रुपये की मंजूरी
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरSat, 23 May 2020 02:13 AM
ऐप पर पढ़ें

भोजन व सुविधा को लेकर लगातार हो रहे बवाल के बीच प्रवासियों को देय सुविधा की जानकारी सार्वजनिक की गई है। इसके अनुसार प्रत्येक मजदूर के भोजन व नाश्ते पर प्रतिदिन सवा सौ रुपये खर्च करना है। इसके अलावा प्रवासी मजदूरों को एक डिग्निटी किट देना है। इसमें पुरुषों के लिए लुंगी, गमछा व गंजी रहेगा वहीं महिलाओं के लिए साया, सारी व ब्लाउज जबकि बच्चे के लिए पैंट शर्ट व गंजी की व्यवस्था रहेगी।

क्वारंटाइन सेंटर पर रह रहे प्रवासी मजदूरों पर होने वाले खर्च को लेकर बवाल थम नहीं रहा था। सुविधा को लेकर सेंटर पर प्रवासी मजदूर लगातार हंगामा कर रहे थे। कहीं उनकी सुविधाओं में कटौती करते हुए कहा जा रहा था कि अभी कोई प्रबंधन नहीं हुआ है, तो कहीं मजदूरों को यह कहकर भड़काया जा रहा था कि उनके खर्च के लिए सरकार ने अधिक राशि दी है, जबकि उनकी सुविधाओं में कटौती की जा रही है। इन सबके बीच डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि मजदूरों को क्वारंटाइन सेंटर पर दो समय भोजन व एक समय नास्ता देना है। दो समय भोजन व एक समय नास्ते के लिए सरकार ने सवा सौ रुपये निर्धारित किये हैं। इसके अलावा उन्हें एक डिग्निटी किट दिया जाना है, जिसमें उनकी जरूरत के लिए कपड़ा होगा। साबुद भी दिया जाएगा। डीएम ने कहा कि ऐसी सूचना मिल रही है कि स्थानीय लोग क्वारंटाइन सेंटर के मजदूरों में भ्रम फैला रहे हैं। उन्हें बताया जा रहा है कि उनके आश्वासन के लिए बहुत अधिक राशि निर्धारित की गई है। डीएम ने कहा कि ऐसा करने वालों को चिह्नित करते हुए उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें