ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरसत्यापन बिना प्रखंडों में अटका 50 महिलाओं का आवेदन

सत्यापन बिना प्रखंडों में अटका 50 महिलाओं का आवेदन

मुजफ्फरपुर। कार्यालय संवाददातासत्यापन बिना प्रखंडो में अटका 50 महिलाओ का आवेदनसत्यापन बिना प्रखंडो में अटका 50 महिलाओ का आवेदनसत्यापन बिना प्रखंडो में अटका 50 महिलाओ का आवेदनसत्यापन बिना प्रखंडो में...

सत्यापन बिना प्रखंडों में अटका 50 महिलाओं का आवेदन
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरSat, 20 Jun 2020 05:54 PM
ऐप पर पढ़ें

मुस्लिम परित्यक्ता/तलाकशुदा महिला सहायता योजना के तहत 50 महिलाओं का आवेदन सत्यापन को प्रखंड स्तर पर लंबित है। इन महिलाओं को इस योजना के तहत मिलने वाले लाभ में देरी हो रही है। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने संबंधित बीडीओ को आवेदन सत्यापन कर देने का आदेश दिया है। अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी रविशंकर ने बताया कि साल 2019 व 2020 में आवेदन देने वाली महिलाओं में 40 को लाभ दिया जा चुका है। शेष करीब 50 मामले लंबित है। जिन्हें जल्द ही राशि देने की कवायद शुरू की जाएगी। बता दें कि इस योजना के तहत मुस्लिम तलाकशुदा या परित्यक्ता महिलाओं की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ करने व उन्हें आत्मनिर्भर बनाने को 25 हजार की सहायता राशि दी जाती है। आरटीजीएस के तहत यह राशि लाभुकों के खाते में भेजी जाती है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें