ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरजेईई मेन की आंसर की जारी, शुल्क के साथ दर्ज होगी आपत्ति

जेईई मेन की आंसर की जारी, शुल्क के साथ दर्ज होगी आपत्ति

इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षा जेईई मेन की आंसर की जारी कर दी गई है। एक से छह सितंबर के बीच आयोजित इस परीक्षा की आंसर की से मिलान के साथ ही सवाल को लेकर अभ्यर्थियों ने आपत्ति दर्ज कराना शुरू कर दिया...

जेईई मेन की आंसर की जारी, शुल्क के साथ दर्ज होगी आपत्ति
मुजफ्फरपुर। वरीय संवाददाताThu, 10 Sep 2020 05:10 PM
ऐप पर पढ़ें

इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षा जेईई मेन की आंसर की जारी कर दी गई है। एक से छह सितंबर के बीच आयोजित इस परीक्षा की आंसर की से मिलान के साथ ही सवाल को लेकर अभ्यर्थियों ने आपत्ति दर्ज कराना शुरू कर दिया है।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने आंसर-की के साथ परीक्षा के प्रश्नपत्र भी वेबसाइट पर अपलोड कर दिए हैं। अभ्यर्थी अपने जेईई मेन एप्लीकेशन नंबर व पासवर्ड व जन्मतिथि के जरिये आंसर-की और प्रश्नपत्र डाउनलोड कर सकते हैं। यह प्रोविजनल आंसर-की है। अगर किसी प्रश्न के उत्तर को लेकर किसी छात्र को आपत्ति है तो प्रति सवाल 200 रुपये फीस जमा करने के साथ आपत्ति दर्ज करायी जा सकती है। अगर आपत्ति सही भी निकलती है तो भी फीस रिफंड नहीं की जाएगी। आईआईटीयन प्रंशात कुमार ने बताया कि जो छात्र जेईई मेन से एडवांस के लिए क्वालिफाई करेंगे, वह 12 सितंबर से जेईई एडवांस के लिए आवेदन कर सकेंगे।

 

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें