ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरएईएस के एक और मौत, संदिग्ध एईएस के तीन मरीज भर्ती

एईएस के एक और मौत, संदिग्ध एईएस के तीन मरीज भर्ती

एसकेएमसीएच में इलाजरत एक और एईएस के मरीज चार वर्षीय राजा कुमार की गुरुवार देर रात मौत हो गई। वह साहेबगंज थाने के मजुराहां गांव के केदार सहनी का पुत्र था। उसे 19 जून को चमकी बुखार की शिकायत के बाद...

एईएस के एक और मौत, संदिग्ध एईएस के तीन मरीज भर्ती
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरFri, 23 Jun 2017 07:22 PM
ऐप पर पढ़ें

एसकेएमसीएच में इलाजरत एक और एईएस के मरीज चार वर्षीय राजा कुमार की गुरुवार देर रात मौत हो गई। वह साहेबगंज थाने के मजुराहां गांव के केदार सहनी का पुत्र था। उसे 19 जून को चमकी बुखार की शिकायत के बाद केजरीवाल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसमें एईएस की पुष्टि की थी। हालत गंभीर होने पर उसे 20 जून को एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया था। यहां तीन दिन तक इलाज होने के बाद उसने दम तोड़ दिया। इधर, एसकेएमसीएच के शिशुरोग विभागाध्यक्ष डॉ. अरविंद कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि अस्पताल प्रशासन को इसकी रिपोर्ट भेज दी गई है। उन्होंने बताया कि मरीज को गंभीर हालत में भर्ती कराया गया था। उसका इलाज किया जा रहा था, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। इस मरीज की मौत के साथ ही इस साल एईएस व जेई बीमारी से मरने वाले मरीजों की संख्या 22 हो गई है। वहीं, सरकारी रिपोर्ट में एसकेएमसीएच व केजरीवाल में मरने वाले मरीजों की मौत 17 हो गई। इसमें तीन मरीज जेई के हैं। ये सभी सीतामढ़ी के रहने वाले थे। एसकेएमसीएच में तीन नए मरीज भर्ती : इधर, शुक्रवार को तीन मरीजों को चमकी बुखार के शिकायत पर भर्ती कराया गया है। इसमें से एक मरीज को केजरीवाल अस्पताल से रेफर किया गया है। डॉक्टर सभी को संदिग्ध एईएस मरीज मान कर इलाज कर रहे हैं। भर्ती मरीजों में मीनापुर प्रखंड के अली नेउरा गांव के तीन साल के दिलकश अंसारी, कांटी थाने के एक साल के धीरज कुमार, कटरा थाने के विशुनपुर गांव के दो वर्षीय यासीन अंसारी है। शिशुरोग विभाग के डॉ. गोपाल शंकर सहनी ने बताया कि शुक्रवार को चमकी बुखार के तीन मरीजों को भर्ती कराया गया है। यासीन को केजरीवाल से रेफर कर किया गया है। सभी को पीआइसीयू में रखकर इलाज किया जा रहा है। तीनों में एईएस के मिलता जुलता लक्षण मिला है। जांच के बाद बीमारी के पता चलेगा। उधर, पहले से भर्ती सुजाता व लक्ष्मी की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। वहीं, सुरैया परवीन की हालत में सुधार है। लेकिन, क्योर होने में अभी समय लगेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें