डीएपी नहीं मिलने से नाराज किसानों ने की बीडीओ से शिकायत
डीएपी मुहैया नहीं कराए जाने से नाराज किसानों का समूह सोमवार दोपहर प्रखंड कार्यालय पहुंचा। यहां किसानों ने बीडीओ अलाउदीन अंसारी से मिलकर शिकायत...

साहेबगंज। हिसं
डीएपी मुहैया नहीं कराए जाने से नाराज किसानों का समूह सोमवार दोपहर प्रखंड कार्यालय पहुंचा। यहां किसानों ने बीडीओ अलाउदीन अंसारी से मिलकर शिकायत की। सोनू कुमार श्रीवास्तव, बृजकिशोर राय, शत्रुघ्न कुमार, इंदल कुमार, सुनील पटेल, चंदन कुमार सहित दर्जनों किसानों ने बीडीओ को बताया कि डीएपी के लिए वे कई दिनों से इफको कार्यालय और गोदाम का चक्कर लगा रहे हैं। लेकिन, उन्हें खाद नहीं दिया जा रहा है। उधर, कृषि विभाग का कोई कर्मी कुछ भी बताने को तैयार नहीं हैं। इसके बाद बीडीओ ने किसानों से किसान भवन में आधार कार्ड की छाया प्रति जमा कराने को कहा। साथ ही मंगलवार को डीएपी उपलब्ध करवाए जाने का आश्वासन देकर शांत कराया। किसानों ने कहा कि मंगलवार को डीएपी नहीं मिला तो प्रखंड कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया जाएगा।
