ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरअम्फान की दिशा बदली, उत्तर बिहार में खतरा टला

अम्फान की दिशा बदली, उत्तर बिहार में खतरा टला

पश्चिम बंगाल और ओडिशा में तबाही मचाने के बाद चक्रवाती तूफान अम्फान अब धीमा पड़ने लगा है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार चक्रवात पश्चिम बंगाल होते हुए बांग्लादेश की तरफ बढ़ गया...

अम्फान की दिशा बदली, उत्तर बिहार में खतरा टला
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरThu, 21 May 2020 03:59 PM
ऐप पर पढ़ें

पश्चिम बंगाल और ओडिशा में तबाही मचाने के बाद चक्रवाती तूफान अम्फान अब धीमा पड़ने लगा है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार चक्रवात पश्चिम बंगाल होते हुए बांग्लादेश की तरफ बढ़ गया है। दिशा बदलने के कारण उत्तर बिहार पर इसका असर कम हो गया है।डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय विश्वविद्यालय, पूसा के मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, तूफान अब दिशा बदल चुका है, इसलिए उत्तर बिहार में अब इसका कोई अधिक असर नहीं होने की संभावना है। वैज्ञानिकों के अनुसार, शुक्रवार से मौसम अच्छा रहने का अनुमान है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, तूफान की वजह से चल रही तेज हवा अब धीमी हो गई। बंगाल में हवा की गति घटकर 180-200 किमी के बीच रह गई है। असम और मेघालय में हल्की बारिश हो रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें