पुलिस पिटाई से महिला की मौत का आरोप, एनएच पर शव रखकर बवाल
शराब के धंधे के खिलाफ छापेमारी के दौरान पुलिस पिटाई से महिला की मौत का आरोप लगाकर रविवार को परिजन व ग्रामीणों ने बवाल किया। मृतका सीता देवी (57) सदर...

मुजफ्फरपुर। वरीय संवाददाता
शराब के धंधे के खिलाफ छापेमारी के दौरान पुलिस पिटाई से महिला की मौत का आरोप लगाकर रविवार को परिजन व ग्रामीणों ने बवाल किया। मृतका सीता देवी (57) सदर थाना के पकड़ी इस्माइल गांव की रहनेवाली थी। आक्रोशित लोगों ने पकड़ी इस्माइल चौक और फिर गोबरसही में शव रखकर प्रदर्शन किया। पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। गोबरसही चौक पर टायर जलाकर परिचालन ठप कर दिया। इससे गोरबसही-भगवानपुर-रामदयालु एनएच के अलावा गोबरसही-सकरी सरैया रोड भी प्रभावित रहा। करीब डेढ़ घंटे तक एनएच पर बवाल चला।
मौके पर पहुंची पुलिस टीम से आक्रोशितों की जमकर नोकझोंक हुई। पुलिस पर कई गंभीर आरोप लगाए। हालांकि, सख्ती के बाद जाम खत्म हुआ। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं, सदर थानेदार सत्येंद्र कुमार मिश्रा ने आरोपों से इनकार किया है। उन्होंने बताया कि महिला का परिवार ताड़ी की आड़ में मिलावटी शराब का धंधा करता है। इसकी रोकथाम के लिए पुलिस ने छापेमारी थी। महिला की मौत पुलिस पिटाई से नहीं हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चल सकेगा। विधि व्यवस्था बिगाड़ने वालों को चिह्नित किया जा रहा है। उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
घर में जबरदस्ती घुसकर छापेमारी का आरोप
मृतका सीता देवी के पुत्र मुन्ना चौधरी ने आरोप लगाया कि पुलिस टीम ने शनिवार की देर रात करीब दो बजे घर में जबरदस्ती घुसकर छापेमारी की। महिला व पुरुष सदस्यों की पिटाई की। घर में रखी ताड़ी की बोतल तोड़ दी। इसका सीता देवी ने विरोध किया। इसपर पुलिस ने मारपीट की और धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया। इसके बाद से वह उठ नहीं पायी। मौके पर ही दम तोड़ दिया। इसके बाद पुलिस लौट गई। आरोप लगाया कि छापेमारी टीम में महिला सिपाही व पदाधिकारी नहीं थीं।
सख्ती बरतने पर हटाया गया जाम
रविवार सुबह सीता का शव लेकर परिजन पकड़ी इस्माइल चौक पहुंचे, जहां डुमरी-सुमेरा रोड को जाम कर दिया। आगजनी की, लेकिन पुलिस नहीं पहुंची। इसके बाद ऑटो से शव लेकर गोबरसही चौक पहुंचे। वहां सड़क पर शव रखकर जाम दिया। टायर जलाकर प्रदर्शन करने लगे। इससे यातायात ठप पड़ गया। सूचना पर सदर थानेदार सत्येंद्र कुमार मिश्रा, दारोगा जैनेंद्र झा, ललन कुमार व अन्य पदाधिकारी पहुंचे। करीब एक घंटे तक समझाने की कोशिश की। आक्रोशितों के नहीं माने पर पुलिस ने सख्त रुख अपनाया और शव को कब्जे में लेकर एसकेएमसीएच पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
