एनसीईआरटी किट को लेकर सभी बीईओ तलब
मुजफ्फरपुर। प्रखंड संसाधन केन्द्रों में उपलब्ध कराई गई एनसीईआरटी किट विद्यालयों को अब तक...

मुजफ्फरपुर। प्रखंड संसाधन केन्द्रों में उपलब्ध कराई गई एनसीईआरटी किट विद्यालयों को अब तक नहीं दी गई है। इसे लेकर सभी बीईओ तलब किए गए हैं। डीईओ ने सभी बीईओ से इस पर 24 घंटे के भीतर रिपोर्ट मांगी है। प्रखंड संसाधन केन्द्र में विभाग द्वारा यह किट उपलब्ध कराई गई है, जिन्हें स्कूलों को देना था। डीईओ ने कहा कि अगर किसी प्रखंड में अभी भी किट रखी हुई है तो पत्र प्राप्ति के साथ ही विद्यालयों को उपलब्ध कराते हुए उसका उपयोग सुनिश्चित कराएं। निरीक्षण के क्रम में अगर कहीं भी प्रखंड संसाधन केन्द्र में किट रखी मिली और स्कूल में उपयोग होता हुआ नहीं पाया जाता है तो इसकी सारी जबावदेही बीईओ की होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।