ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरअजय अजेय, वीणा नई बाजीगर

अजय अजेय, वीणा नई बाजीगर

मुजफ्फरपुर लोकसभा से भाजपा के अजय निषाद और वैशाली से लोजपा की वीणा देवी ने जीत दर्ज की है। अजय निषाद अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी वीआईपी के राजभूषण चौधरी निषाद को 408237 मतों से पराजित कर दूसरी बार संसद...

मुजफ्फरपुर लोकसभा से भाजपा के अजय निषाद और वैशाली से लोजपा की वीणा देवी ने जीत दर्ज की है। अजय निषाद अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी वीआईपी के राजभूषण चौधरी निषाद को 408237 मतों से पराजित कर दूसरी बार संसद...
1/ 2मुजफ्फरपुर लोकसभा से भाजपा के अजय निषाद और वैशाली से लोजपा की वीणा देवी ने जीत दर्ज की है। अजय निषाद अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी वीआईपी के राजभूषण चौधरी निषाद को 408237 मतों से पराजित कर दूसरी बार संसद...
मुजफ्फरपुर लोकसभा से भाजपा के अजय निषाद और वैशाली से लोजपा की वीणा देवी ने जीत दर्ज की है। अजय निषाद अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी वीआईपी के राजभूषण चौधरी निषाद को 408237 मतों से पराजित कर दूसरी बार संसद...
2/ 2मुजफ्फरपुर लोकसभा से भाजपा के अजय निषाद और वैशाली से लोजपा की वीणा देवी ने जीत दर्ज की है। अजय निषाद अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी वीआईपी के राजभूषण चौधरी निषाद को 408237 मतों से पराजित कर दूसरी बार संसद...
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरFri, 24 May 2019 01:16 PM
ऐप पर पढ़ें

मुजफ्फरपुर लोकसभा से भाजपा के अजय निषाद और वैशाली से लोजपा की वीणा देवी ने जीत दर्ज की है। अजय निषाद अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी वीआईपी के राजभूषण चौधरी निषाद को 408237 मतों से पराजित कर दूसरी बार संसद पहुंचे। वहीं पांच बार सांसद रहे राजद के दिग्गज रघुवंश प्रसाद सिंह को लोजपा प्रत्याशी वीणा देवी ने 234584 मतों से पराजित कर दिया। जिला परिषद अध्यक्ष और विधायक रहीं वीणा देवी पहली बार संसद पहुंचीं।

बाजार समिति स्थित मतगणना केन्द्र पर गुरुवार सुबह से ही गहमागहमी बनने लगी थी। आठ बजे से मतगणना शुरू हो गई। पहले पोस्टल वोट की गिनती होनी थी मगर तकनीकी गड़बड़ी के कारण यह नहीं हो सका। फिर ईवीएम के वोटों की गिनती शुरू की गई। पहले चरण में मुजफ्फरपुर लोकसभा से अजय निषाद वीआईपी के राजभूषण को 4000 मतों से पीछे कर दिया। दूसरे राउण्ड में यह संख्या 13000 पहुंच गई। उसके बाद अंतिम राउण्ड तक अजय निषाद अजेय बढ़त बनाने में सफल रहे। श्री निषाद को कुल 664074 मत मिले जबकि दूसरे स्थान पर रहे उनके प्रतिद्वंद्वी को 255837 मतों से संतोष करना पड़ा। 408237 मतों से विजयी अजय निषाद सूबे में टॉप टेन बिग विनर क्लब में शामिल हो गए। मुजफ्फरपुर लोकसभा क्षेत्र के सभी छह विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा ने वीआईपी को पछाड़ दिया। सबसे बड़ा अंतर औराई विधानसभा में रहा। यहां भाजपा को 106186 मत मिले जबकि वीआईपी को 39773 मत मिले।

अंतिम परिणाम की घोषणा के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी सह डीएम आलेाक कुमार घोष ने भाजपा के अजय निषाद को जीत का प्रमाण पत्र दिया। सांसद अजय निषाद ने इस जीत को जनता का आशीर्वाद बताया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें