Airman Injured in Bike Gang Shooting During Chain Robbery Attempt in Muzaffarpur चेन छिनतई में वायु सैनिक को मारी गोली, भीड़ ने बदमाश को किया अधमरा, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsAirman Injured in Bike Gang Shooting During Chain Robbery Attempt in Muzaffarpur

चेन छिनतई में वायु सैनिक को मारी गोली, भीड़ ने बदमाश को किया अधमरा

मुजफ्फरपुर के पोखरैरा टोल प्लाजा के निकट बाइकर्स गैंग ने चेन लूट के दौरान वायु सैनिक अभिषेक सिंह पर गोली चलाई। अभिषेक को सिर और पैर में गोली लगी, जबकि उसकी पत्नी ने एक बदमाश को पकड़ लिया। पुलिस ने एक...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरWed, 3 Sep 2025 08:33 PM
share Share
Follow Us on
चेन छिनतई में वायु सैनिक को मारी गोली, भीड़ ने बदमाश को किया अधमरा

मुजफ्फरपुर/सरैया, हिटी। जैतपुर थाने के पोखरैरा टोल प्लाजा के समीप मुंगौली में बुधवार को बाइकर्स गैंग के बदमाशों ने चेन लूट के विरोध पर वायु सैनिक अभिषेक सिंह के सिर पर गोली चला दी। हेलमेट रहने कारण गोली कीच कर गई। उसके बाद दूसरी गोली पैर में मार दी। इस दौरान अभिषेक की पत्नी शिक्षिका कविता सिंह बदमाश से भिड़ गई। उन्होंने एक बदमाश को पकड़ लिया, जबकि दूसरा मौके से बाइक लेकर फरार हो गया। शोर मचाने पर पहुंचे आसपास के लोगों ने कुढ़नी निवासी जवाहर भगत के पुत्र शातिर रवि कुमार को अधमरा कर दिया। गोली से घायल पारू थाना क्षेत्र के जयमल डुमरी निवासी अजय सिंह के पुत्र वायु सैनिक अभिषेक कुमार सिंह को बैरिया स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जैतपुर थानेदार रजनीकांत पटेल ने बताया कि पकड़े गए बदमाश के पास से एक लोडेड पिस्टल बरामद की गई है। उसका पुलिस अभिरक्षा में इलाज चल रहा है। इधर, सरैया एसडीपीओ सुश्री गरिमा ने बताया कि छानबीन की जा रही है। इधर, एसएसपी सुशील कुमार ने बताया कि लूटपाट के दौरान वायु सैनिक को गोली लगी है। पुलिस ने मौके से धराए रवि कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। उसे एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया है। उसके दूसरे साथी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। उसकी पहचान हो गई है, उसके घर पर पुलिस ने छापेमारी की है। छानबीन में पता चला है कि हाल में रवि और उसके साथियों ने लूट की कई घटनाओं को अंजाम दिया है। रवि छह माह पूर्व जेल से छूटा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।