ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरआयुष्मान भारत योजना के प्रति एएनएम व आशा करेंगी जागरूक

आयुष्मान भारत योजना के प्रति एएनएम व आशा करेंगी जागरूक

आयुष्मान भारत योजना का लाभ गरीबों तक पहुंचे, इसके लिए एएनएम व आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर लाभ के बारे की जानकारी देंगी। वेे बताएंगी कि इस योजना के तहत इलाज कराने के लिए क्या करें। इस बारे वे पर्चा भी...

आयुष्मान भारत योजना के प्रति एएनएम व आशा करेंगी जागरूक
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरSat, 17 Nov 2018 05:43 PM
ऐप पर पढ़ें

आयुष्मान भारत योजना का लाभ गरीबों तक पहुंचे, इसके लिए एएनएम व आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर लाभ के बारे की जानकारी देंगी। वेे बताएंगी कि इस योजना के तहत इलाज कराने के लिए क्या करें। इस बारे वे पर्चा भी बांटेगी। शुक्रवार को अपर स्वास्थ्य निदेशक डॉ. विजय प्रसाद सिन्हा ने जिला स्वास्थ्य समिति के सभागार में जिले सभी पीएचसी प्रभारियों, मेडिकल ऑफिसर, स्वास्थ्य प्रबंधक व आरोग्य मित्रों को इस योजना के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिनका इस योजना के तहत कार्ड बन गया है। उसका सबसे पहले पर्ची भरें। फिर उसकी स्वास्थ्य जांच के बाद अगर उसे विशेष इलाज की जरूरत है तो उसकी अनुशंसा करें। मौके पर ट्रेनर रविरंजन सिन्हा एवं अभिषेक ने विस्तार इस योजना की जानकारी दी। साथ बताया गया कि पूरी योजना की जानकारी जिले में ग्राम सभा कर भी दी जाएगी। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने पंचायती राज विभाग को पत्र भी लिखा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें