Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsAgriculture Minister Launches Soil Testing Laboratory for Farmers in Baruraj

बरुराज में मिट्टी जांच प्रयोगशाला खुली

बरुराज गांव में कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने मिट्टी जांच प्रयोगशाला का उद्घाटन किया। विधायक अरुण कुमार सिंह ने कहा कि इससे किसानों को लाभ होगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरMon, 17 Feb 2025 09:37 PM
share Share
Follow Us on
बरुराज में मिट्टी जांच प्रयोगशाला खुली

मोतीपुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। बरुराज गांव स्थित आत्मा भवन में सोमवार को अनुमंडल स्तरीय मिट्टी जांच प्रयोगशाला का कृषि मंत्री मंगल पांडेय द्वारा वीसी के माध्यम से उद्घाटन किया गया। समारोह को संबंधित करते हुए विधायक अरुण कुमार सिंह ने कहा कि प्रयोगशाला की स्थापना से क्षेत्र के किसानों को लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई तरह की योजनाएं शुरू की हैं। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही बरुराज में सरकारी भूमि पर प्रखंड सह अंचल कार्यालय व आवासीय भवन निर्माण का कार्य शुरू हो जाएगा। एसडीएओ विकास कुमार गुप्ता ने कहा कि आज भी किसान परंपरागत तरीके से खेती करने में जुटा है, जहां उसकी लागत ज्यादा आती है। अधिक पैदावार के लिए किसानों को वैज्ञानिक तरीके से खेती करना होगा।

सहायक निदेशक सह बीएओ सुधीर कुमार ने कहा कि किसानों को सबसे पहले खेत के स्वास्थ्य का समुचित ध्यान रखना चाहिए। खेत की मिट्टी की जांच कराकर उसके पोषक तत्वों का संतुलन बनाए रखना चाहिए। इस मौके पर प्रभारी बीएओ देवेंद्र प्रसाद यादव, उपमुख्य पार्षद नसीरुद्दीन राय, प्रमुख प्रतिनिधि राजेश सिंह, संजय साह, गजेंद्र शाही, एसएमएस सुभाष कुमार, संजय कुमार, प्रकाश कुमार, कुणाल कुमार आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें