ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरइस अधिकारी को रिटायरमेंट के बाद मिली सजा मिली

इस अधिकारी को रिटायरमेंट के बाद मिली सजा मिली

रिटायरमेंट के बाद अपनी ड्यूटी में लापरवाही बरतने और अनुशासनहीनता करने मामले में अधिकारी पर विभागीय कार्रवाई की गई...

इस अधिकारी को रिटायरमेंट के बाद मिली सजा मिली
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरTue, 30 Oct 2018 06:36 PM
ऐप पर पढ़ें

रिटायरमेंट के बाद अपनी ड्यूटी में लापरवाही बरतने और अनुशासनहीनता करने मामले में अधिकारी पर विभागीय कार्रवाई की गई है। छह साल पुराने मामले में तत्कालीन बोचहां बीईओ को दोषी मानते हुए प्राथमिक शिक्षा निदेशक अरविन्द कुमार वर्मा ने कार्रवाई का आदेश दिया है। विभागीय कार्रवाई के तहत रिटायर बीईओ की पेंशन में कटौती का आदेश दिया गया है। तत्कालीन बोचहां बीईओ रविन्द्रनाथ (सेवानिवृत्त बीईओ, बैकुंठपुर गोपालगंज) पर कार्रवाई के आदेश का पालन नहीं करने पर यह कार्रवाई की गई है। उमवि बनुआंहा बोचहां के तत्कालीन प्रभारी की लापरवाही के कारण मध्याह्न भोजन का चावल बड़ी मात्रा में सड़ गया। आरडीडीई और डीईओ की ओर से इस मामले में तत्कालीन एचएम पर प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश उक्त बीईओ को दिया गया। इस आदेश के बाद भी बीईओ ने एचएम पर कार्रवाई नहीं की।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें