ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरजांच के बाद ही शांति कुटीर के लिए मिलेगी राशि

जांच के बाद ही शांति कुटीर के लिए मिलेगी राशि

बालिका गृह कांड के खुलासे के बाद से एनजीओ को राशि देने में पूरी तरह सख्ती बरती जा रही है। महिला भिक्षावृति निवारण योजना के तहत रामदयालुनगर में संचालित महिला भिक्षुक पुनर्वास केंद्र शांति कुटीर के...

जांच के बाद ही शांति कुटीर के लिए मिलेगी राशि
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरTue, 04 Sep 2018 01:31 AM
ऐप पर पढ़ें

बालिका गृह कांड के खुलासे के बाद से एनजीओ को राशि देने में पूरी तरह सख्ती बरती जा रही है। महिला भिक्षावृति निवारण योजना के तहत रामदयालुनगर में संचालित महिला भिक्षुक पुनर्वास केंद्र शांति कुटीर के राशि भुगतान पर फिर रोक लगा दी गई है। इस संबंध में जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक ललिता कुमारी ने जांच के बाद ही राशि भुगतान करने की डीएम से अनुशंसा की है।

ललिता कुमारी ने पत्र लिखकर बताया कि डीएम ने पूर्व में शांति कुटीर की जांच अपर समाहर्ता से कराने का आदेश दिया था। जांच के बाद ही राशि भुगतान करने की बात कही गई थी। ऐसे में जबतक जांच रिपोर्ट नहीं आ जाती, भुगतान करना उचित प्रतीत नहीं होता है। यदि फिर भी भुगतान करना आवश्यक हो तो इसके लिए आदेश दिया जाये।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें