ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरबीएड एंट्रेंस के लिए आज से डाउनलोड होगा एडमिट कार्ड

बीएड एंट्रेंस के लिए आज से डाउनलोड होगा एडमिट कार्ड

बीएड एडमिशन के लिए 22 सितम्बर को होने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा का एडमिट कार्ड मंगलवार से मिलना शुरू हो जाएगा। मुजफ्फरपुर सहित सूबे के तमाम जिलों के छात्र ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय की...

बीएड एंट्रेंस के लिए आज से डाउनलोड होगा एडमिट कार्ड
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरMon, 14 Sep 2020 05:32 PM
ऐप पर पढ़ें

बीएड एडमिशन के लिए 22 सितम्बर को होने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा का एडमिट कार्ड मंगलवार से मिलना शुरू हो जाएगा। मुजफ्फरपुर सहित सूबे के तमाम जिलों के छात्र ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय की वेबसाइट से इसे डाउनलोड कर सकते हैं। संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए मुजफ्फरपुर में इसके लिए 30 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। 15 हजार छात्र परीक्षा देंगे। शुरुआत में 21 परीक्षा केन्द्र तय थे। सोशल डिस्टेंसिंग को देखते हुए नौ और परीक्षा केन्द्र जिले में बढ़ाये गये हैं। वहीं, राज्य के बीएड कॉलेजों में करीब 35 हजार सीटों के लिए सवा लाख छात्रों ने आवेदन किया है। बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के 55 बीएड कॉलेजों में करीब छह हजार सीटें हैं। 22 सितम्बर को परीक्षा शुरू होने के दो घंटे पहले छात्रों को परीक्षा केन्द्र पर पहुंचना होगा। परीक्षा 11 से दोपहर एक बजे तक होगी। इसके लिए परीक्षार्थियों को सुबह नौ बजे ही अपने-अपने केंद्र पर पहुंचना होगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें