ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरस्नातक में दाखिले की दौड़ शुरू, पहले दिन कम छात्र पहुंचे

स्नातक में दाखिले की दौड़ शुरू, पहले दिन कम छात्र पहुंचे

स्नातक में दाखिले की दौड़ शुरू, पहले दिन कम छात्र पहुंचे स्नातक में दाखिले की दौड़ शुरू, पहले दिन कम छात्र पहुंचे स्नातक में दाखिले की दौड़ शुरू, पहले दिन कम छात्र पहुंचे स्नातक में दाखिले की दौड़...

स्नातक में दाखिले की दौड़ शुरू, पहले दिन कम छात्र पहुंचे
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरWed, 04 Nov 2020 06:21 PM
ऐप पर पढ़ें

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के कॉलेजों में बुधवार से स्नातक में दाखिले की दौड़ शुरू हो गई। कॉलेजों में एडमिशन के लिए छात्र जुटने लगे। दूसरे चरण के चुनाव के कारण एडमिशन की प्रक्रिया दो दिन देर से शुरू की गई है। पहला दिन होने के कारण छात्र-छात्राओं की संख्या कम रही। शहर के एलएस कॉलेज, एमडीडीएम कॉलेज, राम मनोहर लोहिया स्मारक कॉलेज समेत जिले के अन्य कॉलेजों में दाखिला शुरू हुई। आरडीएस कॉलेज में पांच नवंबर से एडमिशन प्रक्रिया शुरू होगी। छात्रों को एडमिशन के लिए इंटर के तमाम मूल प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य है। हालांकि शहर के कई कॉलेजों में तीसरे चरण के चुनाव खत्म होने के बाद एडमिशन होगा। वहीं एलएस कॉलेज के प्राचार्य डॉ. ओपी राय ने कहा कि एडमिशन शुरू है। पहला दिन होने के कारण छात्रों की संख्या कुछ कम रही। वहीं लोहिया कॉलेज के प्राचार्य डॉ. रेवती रमण ने कहा कि एडमिशन है। पांच नवंबर तक एडमिशन होगा। छह व सात को फिर स्थगित रहेगा। उसके बाद नौ नवंबर से फिर से प्रक्रिया शुरू होगी। बीआरए बिहार विवि की ओर से एक लाख सात हजार सीटों के लिए 89 हजार छात्रों ही पहली मेरिट लिस्ट जारी की गई है। कुल एक लाख 48 हजार छात्रों ने आवेदन किया था। इसमें सात हजार छात्रों के आवेदन गलत तरीके से भरने के कारण रिजेक्ट हो गये। यूएमआईएस कोऑर्डिनेटर डॉ. ललन कुमार झा ने कहा कि 15 नवंबर तक एडमिशन का समय है। मेरिट लिस्ट से बाहर रहने वाले छात्रों को 15 के बाद विषय बदलने का मौका मिलेगा। इसके बाद दूसरी मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें