ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरडीडीई के एमएड में एडमिशन सितंबर-अक्टूबर में

डीडीई के एमएड में एडमिशन सितंबर-अक्टूबर में

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के दूरस्थ शिक्षा निदेशालय में एमएड कोर्स में एडमिशन की प्रक्रिया सितंबर-अक्टूबर में शुरू...

डीडीई के एमएड में एडमिशन सितंबर-अक्टूबर में
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरSat, 04 Jul 2020 04:08 PM
ऐप पर पढ़ें

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के दूरस्थ शिक्षा निदेशालय में एमएड कोर्स में एडमिशन की प्रक्रिया सितंबर-अक्टूबर में शुरू होगी। दो से ढाई महीने में विवि स्तर पर बची हुई प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। कुलपति से इस कोर्स की मंजूरी के लिए फाइल भेजी जा रही है। डीडीई के निदेशक डॉ. सतीश कुमार राय ने कहा कि एमएड कोर्स रेगुलर मोड में पूरे राज्य में पास है। बीआरए बिहार विवि का एमएड का जो रेगुलेशन है उसी से पढ़ाई होगी। उन्होंने कहा कि एनसीटीई से इसकी मंजूरी तीन साल पहले ही मिल चुकी है। तीन साल के भीतर इसे शुरू करना होता है। निदेशक ने कहा कि कहा कि डीडीई के आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन केन्द्र से सहमति मिल गई है। अब इसकी फाइनल के लिए कुलपति को फाइल भेजी जाएगी। कुलपति का आदेश मिलने के बाद प्रवेश परीक्षा लेकर एडमिशन किया जाएगा। बीएड पास छात्र-छात्राएं इसमें एडमिशन ले सकते हैं। बता दें कि बीआरएबीयू के तीन कॉलेजों में एमएड की पढ़ाई होती है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें