ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरडीटीओ ऑफिस में खुलेंगे अतिरिक्त काउंटर

डीटीओ ऑफिस में खुलेंगे अतिरिक्त काउंटर

नया एमवी एक्ट लागू होने के बाद ड्राइविंग लाइसेंस व अन्य कागजात बनवाने के लिए जिला परिवहन कार्यालय में लगातार भीड़ बढ़ रही है। इससे निपटने के लिए काउंटरों की संख्या बढ़ायी जायेगी। इसके लिए आधा दर्जन डाटा...

डीटीओ ऑफिस में खुलेंगे अतिरिक्त काउंटर
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरThu, 12 Sep 2019 02:27 PM
ऐप पर पढ़ें

नया एमवी एक्ट लागू होने के बाद ड्राइविंग लाइसेंस व अन्य कागजात बनवाने के लिए जिला परिवहन कार्यालय में लगातार भीड़ बढ़ रही है। इससे निपटने के लिए काउंटरों की संख्या बढ़ायी जायेगी। इसके लिए आधा दर्जन डाटा ऑपरेटर की प्रतिनियुक्ति की जायेगी। प्रतिनियुक्ति के लिए डीटीओ नजीर अहमद ने राज्य परिवहन आयुक्त को पत्र लिखा है।

उन्होंने कहा है कि कार्यालय में डाटा ऑपरेटर के कुल 19 पद हैं जबकि वर्तमान में 13 डाटा ऑपरेटर कार्यरत हैं। उन्होंने नया एमवी एक्ट लागू होने के बाद कार्यालय में बढ़ी भीड़ को लेकर आधा दर्जन और डाटा ऑपरेटरों की प्रतिनियुक्ति की मांग की है। वहीं ड्राइविंग लाइसेंस, लर्निंग, आरसी व अन्य कागजात को बनवाने, शुल्क जमा करने व फोटो खिंचवाने आदि के लिए बुधवार को भी डीटीओ कार्यालय में भीड़ रही। कतार में काफी देर तक खड़े होने के बाद लोगों का लाइसेंस आदि बना। भीड़ के कारण विलंब होने पर उन्हें काफी दिक्कत हुई। भीड़भाड़ को लेकर डीटीओ व एमवीआई दिव्य प्रकाश ने काउंटरों का जायजा लिया।

एक सितंबर से लागू एमवी एक्ट के तहत जुर्माना राशि

मामला पुराना जुर्माना प्रथम बार नया जुर्माना राशि द्वितीय बार

सामान्य उल्लंघन 100 500 1500

बिना हेलमेट 100 1000 1000

बिना ड्राइविंग लाइसेंस 100 5000 5000

दोपहिया पर दो से अधिक सवारी — 1000 1000

मोबाइल का उपयोग — 5000 10000

नशे में ड्राइविंग 2000 5000 15000

किशोर के ड्राइविंग पर — 25000 25000

दमकल व एम्बुलेंस का रास्ता रोकने पर — 10000 10000

अधिक रफ्तार 400 2000 2000

प्रदूषण 3000 10000 15000

बिना सीट बेल्ट ड्राइविंग — 1000 1000

खतरनाक सामान की ढुलाई 5000 10000 20000 डिजिलॉकर ऐप

ड्राइविंग लाइसेंस व रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट को मोबाइल ऐप पर डाउनलोड किया जा सकता है। इसके लिए परिवहन विभाग ने डिजिलॉकर ऐप की व्यवस्था शुरू की है। इसे गुगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। ऐप पर दोनों कार्ड को डाउनलोड किया जाता है। एमवीआई दिव्य प्रकाश ने बताया कि जांच के दौरान डीजिलॉकर ऐप से डाइविंग लाईसेंस व आरसी पेश किया जा सकता है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें