ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरअस्पतालों की बत्ती गुल हुई तो बिजली इंजीनियरों पर कार्रवाई

अस्पतालों की बत्ती गुल हुई तो बिजली इंजीनियरों पर कार्रवाई

सरकारी या निजी अस्पतालों को 24 घंटे निर्बाध बिजली दी जाएगी। अस्पतालों में अगर बिजली गुल हुई तो बिजली विभाग इंजीनियरों व अधिकारियों पर ऊर्जा विभाग...

अस्पतालों की बत्ती गुल हुई तो बिजली इंजीनियरों पर कार्रवाई
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरSat, 17 Apr 2021 08:00 PM
ऐप पर पढ़ें

मुजफ्फरपुर। वरीय संवाददाता

सरकारी या निजी अस्पतालों को 24 घंटे निर्बाध बिजली दी जाएगी। अस्पतालों में अगर बिजली गुल हुई तो बिजली विभाग इंजीनियरों व अधिकारियों पर ऊर्जा विभाग कार्रवाई करेगा। कोरोना मरीजों की अप्रत्याशित वृद्धि को देखते हुए बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड, पटना ने यह फैसला लिया है।

जिले के तमाम अधिकारियों को कंपनी के सीएमडी संजीव हंस ने शनिवार को निर्देश जारी कर दिया। अस्पतालों को निर्बाध बिजली आपूर्ति और निगरानी के लिए वरीय अधिकारियों की टीम भी बना दी गई है। यह टीम बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी को रिपोर्ट करेगी। हर जिले के लिए अलग-अलग टीम होगी। जीएम के अलावा अधीक्षक अभियंता सहित अन्य अधिकारियों को इस कार्य में लगाया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें