बंदरा : बाल पंचायत के उद्देश्य को बताया
तेपरी पंचायत के वार्ड 12 में एक्शन एड द्वारा बाल पंचायत का आयोजन किया गया। बच्चों ने बाल अधिकारों से जुड़ी समस्याओं पर चर्चा की और 16 सूत्री मांग पत्र तैयार किया। मुखिया हरिश्चंद्र राम ने बच्चों को...
बंदरा, एक संवाददाता। तेपरी उर्फ हसननगर पंचायत के वार्ड 12 जोड़ी टोला में सोमवार को एक्शन एड की ओर से पंचायत स्तरीय बाल पंचायत का आयोजन किया गया। एक्शन एड के जिला समन्वयक अरविंद कुमार ने बाल पंचायत के उद्देश्य को बताया, जिसमें बच्चों ने समूह में बंटकर बाल अधिकारों के इर्द-गिर्द समस्याओं को चिह्नित कर सुझाव तैयार किये और उसे समेकित कर एक मांग पत्र तैयार किया। बच्चे 16 सूत्री मांगों के साथ मुखिया हरिश्चंद्र राम के समक्ष अपनी बात रखी। मुखिया ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया और मांगों को लागू करवाने का आश्वासन दिया। मांग पत्र तैयार करने में भोला किशोरी समूह शिवानी किशोरी समूह, जयभीम किशोर समूह के बच्चे और बच्चियां शामिल हुईं। कार्यक्रम में विकास मित्र शिवकुमारी, प्रखंड समन्वयक राजगीर कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता कृष्णा कुमारी ने सहयोग किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।