ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरबीएड एडमिशन में कॉलेज बदलने का आरोप

बीएड एडमिशन में कॉलेज बदलने का आरोप

बीएड एडमिशन में कॉलेजों में बदलाव का आरोपबीएड एडमिशन में कॉलेजों में बदलाव का आरोपबीएड एडमिशन में कॉलेजों में बदलाव का आरोपबीएड एडमिशन में कॉलेजों में बदलाव का आरोपबीएड एडमिशन में कॉलेजों में बदलाव...

बीएड एडमिशन में कॉलेज बदलने का आरोप
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरWed, 04 Nov 2020 09:30 PM
ऐप पर पढ़ें

बीएड कॉलेजों में एडमिशन के लिए छात्रों ने कॉलेज परिवर्तित करने का आरोप लगाया है। कहना है कि पहली बार में जो कॉलेज आवंटित किया गया। अब उसमें बदलाव कर दिया गया है। कहा कि पहले शहर के कॉलेज आवंटित किये गये थे। दो दिन बाद जब पार्ट फी जमा करने के लिए पोर्टल पर गये तो कॉलेज बदल गया। छात्र-छात्राओं का कहना है कि इससे दिक्कत होगी। इस बार एलएनएलयू की ओर से एडमिशन की प्रक्रिया चल रही है। बता दें कि 28 अक्टूबर को छात्रों को कॉलेज आवंटित किया गया था। सात नवंबर तक छात्रों को प्रोविजनल एडमिशन के लिए पार्ट फी के रूप में तीन हजार रुपये जमा करने है। आठ नवंबर को फाइनल आवंटन होगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें