ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरएसटीईटी रद्द किए जाने पर अभाविप का धरना

एसटीईटी रद्द किए जाने पर अभाविप का धरना

एसटीईटी रद्द किये जाने पर मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने धरना दिया। सरकार के खिलाफ यह धरना परिषद के कार्यालय आदि स्थानों पर...

एसटीईटी रद्द किए जाने पर अभाविप का धरना
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरTue, 26 May 2020 05:07 PM
ऐप पर पढ़ें

एसटीईटी रद्द किये जाने पर मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने धरना दिया। सरकार के खिलाफ यह धरना परिषद के कार्यालय आदि स्थानों पर दिया। इस दौरान जमकर नारे लगाये गये। साथ ही बोर्ड के अध्यक्ष पर कार्रवाई की मांग की गई। अभाविप कार्यकर्ताओं ने कहा कि एसटीईटी रद्द करना दुर्भाग्यपूर्ण है। 34000 युवाओं का शिक्षक बनने का सपना चूर हो गया। विद्यार्थियों का भविष्य अधर में आ गया। आरोप लगाया कि परीक्षा सफल होने के बावजूद रद्द किया गया। बिहार में पिछले कई वर्षों से शिक्षा का स्तर दिन प्रतिदिन नीचे गिरते जा रहा है जो का चिंता का विषय है। युवा पलायन को मजबूर हैं। लेकिन सत्ता में बैठी गूंगी-बहरी सरकार को होश नहीं आ रहा है। प्रदेश संगठन मंत्री अजित उपाध्याय ने कहा कि धरना के साथ अभाविप सोशल मीडिया खासकर ट्विटर पर बिहार सरकार का पोल खोलो अभियान चला रही है। मौके पर जिला संगठन मंत्री पुरुषोत्तम कुमार, जिला संयोजक चंद्रभानु सिंह, शिवांगी चौधरी, रोहित कुमार, अनिकेत कुमार, प्रभात मिश्रा, सोनाली कुमारी, सुप्रिया कुमारी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रोमिता श्रीवास्तव, अवनीश कुमार, पुष्कर सिंह, दीपांकर गिरी, गुड्डू यादव, अनमोल कुमार, प्रिंस कुमार, स्पर्श कुमार, अमरजीत कुमार, अभिलाषा कुमारी, विष्णु प्रिया, मोना झा कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें