कारोबारी को गोली मारने वाले बदमाश की गिरफ्तारी की मांग
मुजफ्फरपुर में फर्नीचर कारोबारी अखिलेश शर्मा पर गोली चलाने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल एसएसपी से मिला। 21 दिसंबर को अखिलेश ठाकुर को गोली लगी थी और वे...

मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। फर्नीचर कारोबारी अखिलेश शर्मा पर गोली चलाने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सोमवार को आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. हेम नारायण विश्वकर्मा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल वरीय पुलिस अधीक्षक से मिला। विगत 21 दिसंबर को सरैया थाना क्षेत्र के अंबारा गांव निवासी अखिलेश ठाकुर को अपराधी छोटन पाठक ने गोली मारकर घायल कर दिया था। अभी वे बैरिया के एक अस्पताल में जीवन और मौत से जूझ रहे हैं। डॉ. विश्वकर्मा ने कहा कि एक सप्ताह के अंदर अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होती है तो एसएसपी के समक्ष धरना प्रदर्शन किया जाएगा। उनके साथ महेश कुमार शर्मा, सुनील कुमार शर्मा, हरि ठाकुर, मनोज कुमार थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।