ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरअक्षय ऊर्जा के प्रति जागरूकता को दो माह चला अभियान

अक्षय ऊर्जा के प्रति जागरूकता को दो माह चला अभियान

सिविल सोसाइटी संगठनों ने अक्षय ऊर्जा के प्रति जन-जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से दो माह तक राज्य के 22 जिलों में अभियान चलाया। बोलेगा बिहार, अक्षय ऊर्जा इस बार के नाम से चले इस अभियान के तहत किसान...

अक्षय ऊर्जा के प्रति जागरूकता को दो माह चला अभियान
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरSun, 01 Nov 2020 10:31 PM
ऐप पर पढ़ें

सिविल सोसाइटी संगठनों ने अक्षय ऊर्जा के प्रति जन-जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से दो माह तक राज्य के 22 जिलों में अभियान चलाया। बोलेगा बिहार, अक्षय ऊर्जा इस बार के नाम से चले इस अभियान के तहत किसान चर्चा, स्वास्थ्य पे चर्चा, टाउन हाल मीटिंग, सोलर संवाद यात्रा, जन स्वास्थ्य सुनवाई और मदर्स रैली आदि कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। रविवार को सेंटर फॉर एनवायरनमेंट एंड एनर्जी डेवलपमेंट (सीड) के सीईओ रमापति कुमार ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि लोगों को जागरूक किया गया है। वहीं, बिहार विधानसभा चुनाव में सभी राजनीतिक दलों ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में विकेन्द्रीकृत अक्षय ऊर्जा को उचित जगह दी है। वहीं, सिविल सोसाइटी संगठनों की तरफ से राकेश कुमार सिंह ने कहा कि राजनीतिक दलों से उम्मीद करते हैं कि वे अक्षय ऊर्जा से संबंधित किए गए वायदों और संकल्पों को पूरा करेंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें