ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरपछिया चली तो प्रदूषण से मिली थोड़ी राहत

पछिया चली तो प्रदूषण से मिली थोड़ी राहत

मौसम के बदले रुख से मंगलवार को मुजफ्फरपुर को थोड़ी राहत मिली। पछिया हवा चली तो प्रदूषण का स्तर थोड़ा कम हुआ। महज 24 घंटे में हवा में प्रदूषण का स्तर 76 अंकों तक नीचे आ गया।  सोमवार की शाम छह बजे...

पछिया चली तो प्रदूषण से मिली थोड़ी राहत
वरीय संवाददाता,मुजफ्फरपुरWed, 20 Nov 2019 01:19 PM
ऐप पर पढ़ें

मौसम के बदले रुख से मंगलवार को मुजफ्फरपुर को थोड़ी राहत मिली। पछिया हवा चली तो प्रदूषण का स्तर थोड़ा कम हुआ। महज 24 घंटे में हवा में प्रदूषण का स्तर 76 अंकों तक नीचे आ गया।  सोमवार की शाम छह बजे मुजफ्फरपुर की हवा में पीएम 2.5 की मात्रा 335 थी जो मंगलवार की शाम छह बजे घटकर 259 पर आ गई। एयर क्वालिटी इंडेक्स में आयी इस गिरावट से लोगों ने राहत की सांस ली है। हालांकि प्रदूषण का यह स्तर भी सामान्य से अधिक रहा। 
मंगलावार को अधिकतम व न्यूनतम एयर क्वालिटी इंडेक्स को देखें तो गाजियाबाद सबसे प्रदूषित  रहा। इसके बाद दल्लिी, अमृतसर, हावड़ा  और उसके बाद मुजफ्फरपुर का नंबर था। गाजियाबाद का एयर क्वालिटी इंडेक्स अधिकतम 477 व न्यूनतम 333 पाया गया। दल्लिी का अधिकतम 448 व न्यूनतम 262, अमृतसर का अधिकतम 417 व न्यूनतम 303 , हावाड़ा का अधिकतम 412 व न्यूनतम 323 पाया गया। मुजफ्फरपुर का अधिकतम 335 व न्यूनतम 257 पाया गया।   पटना में अधिकतम 337 व न्यूनतम 280 रहा। 

  
 
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें