80-Year-Old Man Dies in Bike Accident in Karmwari Village पारू में बाइक की ठोकर से बुजुर्ग की मौत, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur News80-Year-Old Man Dies in Bike Accident in Karmwari Village

पारू में बाइक की ठोकर से बुजुर्ग की मौत

कर्मवारी गांव में मंगलवार को बाइक की टक्कर से 80 वर्षीय रामजीत महतो की मौत हो गई। वह अपने छोटे भाई को बुलाने जा रहे थे। बाइक चालक भाग गया। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी, जिन्होंने शव को पोस्टमार्टम के...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरWed, 19 Feb 2025 08:46 PM
share Share
Follow Us on
पारू में बाइक की ठोकर से बुजुर्ग की मौत

पारू, हिन्दुस्तान संवाददाता। थाना क्षेत्र के कर्मवारी गांव स्थित मुख्य मार्ग पर बीते मंगलवार की शाम बाइक की ठोकर से रामजीत महतो (80) की मौत हो गई। वह सड़क पार कर छोटे भाई को बुलाने जा रहे थे। हादसे के बाद चालक बाइक लेकर भागने में सफल रहा। परिजनों की सूचना पर बुधवार को पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की। वहीं, शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। परिजनों ने पुलिस को बताया कि बाइक पर सवार तीन युवक मदन छपरा गांव की ओर तेज गति से जा रहे थे। रामजीत महतो अपने छोटे भाई के घर से वापस लौट रहे थे। इसी दौरान बाइक ने जोरदार ठोकर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, बाइक सवार तीनों युवकों को भी हल्की चोट लगी है। परिजनों ने बताया कि बाइक चालक के कुछ परिचित लोग उसे जबरन भगा दिया। थानेदार ने बताया कि मामले की छानबीन की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें