ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरजून में 8.30 लाख को मिला राशन, जुलाई का वितरण शुरू

जून में 8.30 लाख को मिला राशन, जुलाई का वितरण शुरू

जिले में जुलाई का राशन वितरण रविवार से शुरू हो गया है। वहीं, जून का राशन वितरण समाप्त हो गया है। इस बार जून में जिले के आठ लाख 30 हजार लाभुक ने राशन...

जून में 8.30 लाख को मिला राशन, जुलाई का वितरण शुरू
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरSun, 18 Jul 2021 08:10 PM
ऐप पर पढ़ें

मुजफ्फरपुर। हि.प्र.

जिले में जुलाई का राशन वितरण रविवार से शुरू हो गया है। वहीं, जून का राशन वितरण समाप्त हो गया है। इस बार जून में जिले के आठ लाख 30 हजार लाभुक ने राशन प्राप्त किया है। इधर, जविप्र विक्रेता लगातार विभाग को राशन कम आवंटन होने की शिकायत कर रहे हैं। वे लाभुक के बराबर आवंटन नहीं मिलने का आरोप लगा कर रहे हैं। जिला आपूर्ति पदाधिकारी महमूद आलम ने बताया कि हर माह का आवंटन बीते माह में वितरण किए गए राशन के बराबर ही होता है। हालांकि, कुछ तकनीकी बाधा के कारण किसी दूसरे विक्रेता के पास राशन बढ़ जा रहा है और किसी के पास कम हो जा रहा है। इस बाधा को विभाग दूर करने में लगा है। प्रखंडों में आपूर्ति पदाधिकारी के नहीं रहने से विभाग वैकल्पिक व्यवस्था के तहत प्रखंड के दूसरे विभाग के पदाधिकारी के प्रभार में आपूर्ति करा रहा है। विभाग जल्द ही प्रखंडों में खाली पड़े पदों पर एमओ को नियुक्त करेगा। इसके बाद विक्रेता की समस्या दूर हो जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें