ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुर69 हजार कार्डधारियों ने नहीं दिया अकाउंट नम्बर

69 हजार कार्डधारियों ने नहीं दिया अकाउंट नम्बर

कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को आपूर्ति विभाग की समीक्षा में यह बात सामने आयी कि जिले के करीब 69 हजार राशनकार्ड धारियों ने अपना अकाउंट नम्बर विभाग को उपलब्ध नहीं कराया है। इस कारण इनके अकाउंट में...

69 हजार कार्डधारियों ने नहीं दिया अकाउंट नम्बर
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरFri, 10 Jul 2020 09:32 PM
ऐप पर पढ़ें

कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को आपूर्ति विभाग की समीक्षा में यह बात सामने आयी कि जिले के करीब 69 हजार राशनकार्ड धारियों ने अपना अकाउंट नम्बर विभाग को उपलब्ध नहीं कराया है। इस कारण इनके अकाउंट में एक हजार रुपये की सहायता राशि नहीं भेजी जा सकी है। डीएम ने विभाग को इन कार्डधारियों की जांच कर रिपोर्ट देने का आदेश दिया है। बैठक में डीएम ने दोनों अनुमंडल में राशन कार्ड के प्रकाशन व उसके विरतण की भी समीक्षा की। इसमें यह बात सामने आयी कि पूर्वी अनुमंडल में 54695 राशन कार्ड प्रकाशित कर उसे संबंधित प्रखंड व नगर निगम को दे दिया गया है। इसमें से 40229 राशन कार्ड बांट दिए गए हैं। वहीं, पश्चिमी अनुमंडल में 63325 कार्ड प्रिंट कर प्रखंडों को दे दिए गए हैं। इनमें से 52602 कार्ड बांट भी दिए गए हैं। डीएम ने शेष कार्ड 15 जुलाई तक हर हाल में बांटने का निर्देश बैठक में दिया। जन वितरण दुकानों की अनुज्ञप्ति की समीक्षा के क्रम में पाया गया कि जिला स्तर पर 542 जन वितरण दुकानों की रिक्ति थी। इनमें से 436 को अनुज्ञप्ति प्रदान की गई है। शेष बचे 106 के लिए जिला आपूर्ति अधिकारी को निर्देश दिया गया कि शीघ्र ही जिला चयन समिति की बैठक बुलाएं एवं इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। बैठक में बताया गया कि 72789 ऐसे राशन कार्ड धारी हैं जिन्होंने अपना आधार नंबर दिया ही नहीं है। संबंधित अनुमंडल की ओर से उन्हें नोटिस किया गया है। निर्देश दिया गया कि शीघ्र ही इनके रद्दीकरण के लिए आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित किया जाए। 68981 ऐसे राशन कार्ड धारी थे जो डीबीटी फेलियोर हैं, यानी जिनके खाते में डीबीटी के माध्यम से एक हजार रुपये उपलब्ध कराये जाने थे। इन्होंने अपना खाता उपलब्ध नहीं कराया। बैठक में अपर समाहर्ता राजस्व राजेश कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी कुंदन कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी पश्चिमी अनिल कुमार दास, जिला आपूर्ति अधिकारी महमूद आलम, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कमल सिंह तथा अन्य पदाधिकारी थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें