ट्रेड लाइसेंस की अनिवार्यता समाप्त हो : चैंबर
मुजफ्फरपुर में नार्थ बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की 67वीं वार्षिक आमसभा का आयोजन हुआ। मंत्री नीतीश कुमार मिश्र और केदार प्रसाद गुप्ता ने उद्घाटन किया। परिषद का वार्षिक लेखा जोखा प्रस्तुत किया...

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। नार्थ बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की 67वीं वार्षिक आमसभा का आयोजन परिषद के नये बने वसुंधरा हॉल में गुरुवार को हुआ। उद्घाटन उद्योग एवं पर्यटन मंत्री नीतीश कुमार मिश्र एवं पंचायतीराज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता ने किया। इसमें परिषद का वार्षिक लेखा जोखा पेश किया गया। नई कार्यकारिणी का भी गठन किया गया। इसमें सामान्य वर्ग से 13 एवं सहकारी वर्ग से सात सदस्यों का चयन किया गया।
परिषद के वर्तमान अध्यक्ष श्यामसुंदर भीमसेरिया ने व्यापारी वर्ग की समस्याओं से मंत्री द्वय को अवगत कराया। कहा कि वे पहले से ही ट्रेड लाइसेंस देते आ रहे हैं। इसके बावजूद नगर निगम द्वारा प्रोफेशनल टैक्स की वसूली की जा रही है। ऐसे में उनको दोहरा कर देना पड़ रहा है। इसलिए या तो ट्रेड लाइसेंस या फिर प्रोफेशनल कर को समाप्त कर दिया जाना चाहिए, ताकि व्यापारी वर्ग को राहत मिल सके। पूर्व अध्यक्ष मोतीलाल छापड़िया ने ट्रेड लाइसेंस पर हर महीने लगाए जानेवाले 500 रूपये जुर्माना को भी समाप्त करने की मांग की। कार्यक्रम में महापौर निर्मला साहू, विधायक अमर पासवान, विजेन्द्र चौधरी भी शामिल हुए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।