ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुर500 करोड़ की बैंकिंग लेन-देन पर असर

500 करोड़ की बैंकिंग लेन-देन पर असर

भारत बंद का गुरुवार को बैंकों पर भी काफी असर पड़ा। यातायात बाधित होने से अर्द्धशहरी व ग्रामीण क्षेत्रों की शाखाएं देर से खुलीं। वहीं शहर की ज्यादातर शाखाओं में कम भीड़ रही। अति व्यस्त एसबीआई रेडक्रॉस...

500 करोड़ की बैंकिंग लेन-देन पर असर
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरFri, 07 Sep 2018 02:38 PM
ऐप पर पढ़ें

भारत बंद का गुरुवार को बैंकों पर भी काफी असर पड़ा। यातायात बाधित होने से अर्द्धशहरी व ग्रामीण क्षेत्रों की शाखाएं देर से खुलीं। वहीं शहर की ज्यादातर शाखाओं में कम भीड़ रही। अति व्यस्त एसबीआई रेडक्रॉस मुख्य शाखा में भी काफी कम भीड़ थी। बंद के कारण तकरीबन पांच सौ करोड़ रुपये की बैंकिंग प्रभावित हुई। ग्रामीण क्षेत्रों में कैश आदान प्रदान करने में परेशानी हुई। कैश वाहन शहर से बाहर नहीं निकल सके। इसी तरह शहर को छोड़कर अर्द्धशहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के एटीएम में कैश लोड नहीं हुआ। एलडीएम डॉ. एनके सिंह ने बताया कि बंद के कारण यातायात की समस्या से असर हुआ। ग्राहक भी ब्रांच नहीं पहुंचे। बैंक कर्मी भी दस बजे सुबह ज्यादातर शाखाओं में नहीं जा सके। शहर में थोड़ी स्थिति ठीक थी। 340 शाखाओं में से दो सौ में देरी से काम शुरू हुआ। बैंकिंग लेन देन प्रभावित हुआ।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें