ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरपताही कोविड केयर अस्पताल से 48 मरीज ठीक होकर घर लौटे

पताही कोविड केयर अस्पताल से 48 मरीज ठीक होकर घर लौटे

पताही हवाई अड्डा परिसर स्थित पीएम कोविड केयर अस्पताल से कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर घर लौट रहे हैं। छह सितंबर से लेकर अबतक 48 मरीजों के ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। इनके अलावा विभिन्न...

पताही कोविड केयर अस्पताल से 48 मरीज ठीक होकर घर लौटे
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरSat, 19 Sep 2020 03:25 AM
ऐप पर पढ़ें

पताही हवाई अड्डा परिसर स्थित पीएम कोविड केयर अस्पताल से कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर घर लौट रहे हैं। छह सितंबर से लेकर अबतक 48 मरीजों के ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। इनके अलावा विभिन्न प्रखंड या अस्पताल से आए 25 संक्रमित मरीजों का इलाज सैन्य डॉक्टर व नर्सिंग सहायक कर रहे हैं। इसकी जानकारी शुक्रवार को पीएम कोविड केयर सेंटर के मुख्य चिकित्सक ने दी है।

उन्होंने बताया कि कोविड केयर अस्पताल में 30 सैन्य डॉक्टर और 100 से अधिक नर्सिंग सहायक मौजूद हैं। इसके अलावा केंद्र व बिहार सरकार के भी स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी को तैनात किया गया है। उन्होंने बताया कि यहां भर्ती होने के लिए रेफर कराने की जरूरत नहीं है। डॉक्टरों की सलाह पर उसे भर्ती किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मरीजों को नि:शुल्क दवा, भोजन और जांच की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। हर दिन औसतन तीन से चार मरीज पताही कोविड केयर अस्पताल इलाज के लिए पहुंच रहे हैं। जरूरत अनुसार उन्हें भर्ती किया जा रहा है या फिर उन्हें दवा देकर अन्य सलाह दी जा रही है। मालूम हो कि डीआरडीओ ने जिला प्रशासन की मदद से 500 बेड का पीएम कोविड केयर अस्पताल तैयार किया है। इसमें 375 साधारण व 125 आईसीयू युक्त बेड हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें