ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरबीआरएबीयू में 45 हजार सीटें खाली

बीआरएबीयू में 45 हजार सीटें खाली

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में इस बार स्नातक की 45 हजार के करीब सीटें खाली रह गईं। अब तक छह जिलों के कॉलेजों में महज 80 से 85 हजार के बीच ही छात्र-छात्राओं ने एडमिशन कराया है। एडमिशन बंद होने के बाद...

बीआरएबीयू में 45 हजार सीटें खाली
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरThu, 10 Oct 2019 03:16 PM
ऐप पर पढ़ें

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में इस बार स्नातक की 45 हजार के करीब सीटें खाली रह गईं। अब तक छह जिलों के कॉलेजों में महज 80 से 85 हजार के बीच ही छात्र-छात्राओं ने एडमिशन कराया है। एडमिशन बंद होने के बाद कॉलेजों की ओर से भेजी गई रिपोर्ट से यह बात सामने आई है।

विवि अधिकारी बता रहे हैं कि एडमिशन की प्रक्रिया में देर होने के कारण यह हाल हुआ है। एडमिशन की प्रक्रिया पूरी करने में विवि को करीब छह महीने का समय लग गया। विवि की ओर से एक लाख 32 हजार सीटों के लिए ऑनलाइन एडमिशन की प्रक्रिया शुरू कराई गई। इसमें एक लाख 45 हजार से अधिक छात्रों ने ऑनलाइन आवेदन किया। लेकिन एडमिशन बंद होते-होते 45 हजार सीटें खाली रह गईं।

11 अक्टूबर तक वेबसाइट पर होगा ऑनलाइन आवेदन: ऐसे में विवि ने स्नातक में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन के लिए एक बार फिर पोर्टल खोला है। 11 अक्टूबर तक विवि की वेबसाइट पर छात्र ऑनलाइन आवेदन करेंगे। हालांकि, अन्य विवि में भी सीटें पूरी नहीं भर सकी हैं। लेकिन एडमिशन में देर होने के कारण कई छात्रों ने बीआरएबीयू के बदले एलएनएमयू में एडमिशन कराया है। बीआरएबीयू को कॉलेजों की ओर से भेजी गई रिपोर्ट में तमाम कॉलेजों में सीटें खाली रह गई हैं। एडमिशन मुजफ्फरपुर के अलावा, पूर्वी, पश्चिम चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर व वैशाली के कुल 61 कॉलेजों में हुआ है।

ऑफलाइन-ऑनलाइन खेल रहा विवि

स्नातक एडमिशन में इस बार विवि ऑनलाइन, ऑफलाइन फिर ऑनलाइन खेल रहा है। पहले एडमिशन के लिए विवि ने मई में ऑनलाइन अप्लाई कराया। एक महीने तक अप्लाई के बाद विवि प्रवेश परीक्षा लेकर एडमिशन लेने वाला था। लेकिन एडमिट कार्ड में तमाम त्रुटियों के कारण प्रवेश परीक्षा दो दिन पहले स्थगित कर दी गई। इसके बाद छात्रों को कहा गया कि कॉलेज में छात्रों को फॉर्मेट दिया जाएगा। इसे ऑफलाइन कॉलेजों में ही जमा करना है। अब जब सीटें खाली रह गईं तो विवि एक बार फिर ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई करा रहा है।

एक-एक कॉलेज में दो-दो हजार तक सीटें खाली

कॉमर्स, इतिहास, राजनीति विज्ञान, अर्थशास्त्र, मैथ, फिजिक्स, केमिस्ट्री व जूलॉजी जैसे विषयों में कई कॉलेजों में काफी सीटें खाली हैं। प्रीमियर कॉलेजों में भी कई विषयों में सीटें खाली हैं। नीतीश्वर कॉलेज में 2341, रामेश्वर कॉलेज में एक हजार से अधिक, आरसी कॉलेज में 1694, एसआरपीएस कॉलेज में 1034, जीवछ कॉलेज में एक हजार, हाजीपुर के जेएल कॉलेज में 1170 सीटें खाली रह गईं।

सूबे के अन्य विवि में भी इस बार खाली रह गईं सीटें

विवि सीटें नामांकित

एलएनएमयू 282504 143248

बीएनएमयू 59000 36385

जेपीयू 31216 19619

केएसडीएसयू 6620 281

एमयू 114595 26352

मुंगेर विवि 81913 36613

पीपीयू 107108 69644

पीयू 3671 4449

पूर्णिया विवि 50066 45930

टीएमबीयू 64422 38027

वीकेएसयू 65565 46913

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें