केंद्र सरकार के नये कृषि कानूनों के खिलाफ अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान पर बुधवार को कंपनीबाग रोड स्थित शहीद खुदीराम बोस स्मारकस्थल पर चल रहा अनिश्चितकालीन धरना 42 वें दिन भी जारी रहा। कार्यक्रम की अध्यक्षता गांधी शांति प्रतिष्ठान के पूर्व राष्ट्रीय सचिव सुरेन्द्र कुमार ने की। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार कृषि कानूनों को रद्द करने की बात कहकर धोखा देना चाहती है, जबकि यह तीनों कानून कॉरपोरेट कंपनियों के हितों के लिए बनायी गई है। तीनों कृषि कानूनी किसी भी नजरिये से किसानों के हित में नहीं है।
मौके पर काशीनाथ सहनी, मो. इदरीस, मदन प्रसाद, अंकित आनंद, डॉ. बीके प्रलयंकर, उमाकांत कुमार, मो. सरफराज अंसारी, गोविंद कुमार, सदाम हुसैन, मो. अनवर हुसैन, पवन कुमार चौधरी, नवल किशोर राय व सुबोध कुमार आदि ने भी अपनी बातें रखीं।