ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरबोर्ड में 35-40 फीसदी बढ़ा प्रश्नों का विकल्प

बोर्ड में 35-40 फीसदी बढ़ा प्रश्नों का विकल्प

सीबीएसई बोर्ड ने 10वीं और 12वीं बोर्ड में 35-40 फीसदी प्रश्नों का विकल्प बढ़ाया है। 2019 की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में परीक्षार्थियों को बड़ी राहत मिली है। 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के सभी...

बोर्ड में 35-40 फीसदी बढ़ा प्रश्नों का विकल्प
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरThu, 15 Nov 2018 02:29 PM
ऐप पर पढ़ें

सीबीएसई बोर्ड ने 10वीं और 12वीं बोर्ड में 35-40 फीसदी प्रश्नों का विकल्प बढ़ाया है। 2019 की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में परीक्षार्थियों को बड़ी राहत मिली है। 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के सभी पेपर में विकल्प वाले प्रश्नों की संख्या में इजाफा किया गया है। सीबीएसई ने बोर्ड परीक्षा में परीक्षार्थियों को पास होने में मदद करने के लिए प्रश्नपत्र में काफी बदलाव किया है। 2019 की बोर्ड परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों को प्रश्नपत्र में विकल्प वाले प्रश्नों की अधिक संख्या रहेगी।

पहले परीक्षार्थियों को केवल 2-3 प्रश्नों में ही विकल्प मिलते थे। अब इसे बढ़ाकर 10-12 कर दिया गया है। पहले लॉन्ग टाइप सवालों में ही विकल्प मिलते थे। अब शॉर्ट सवालों में भी विकल्प मिलेंगे। इसके साथ ही मार्किंग स्कीम में भी बोर्ड की ओर से बदलाव किया गया है। परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए 10वीं और 12वीं दोनों के ही सभी पेपर के सैंपल पेपर वेबसाइट पर डाल दिए गए हैं।

पांच सेक्शन ए से लेकर ई सेक्शन में बंटा होगा पेपर: बोर्ड ने प्रश्नपत्र में विकल्प वाले प्रश्न की संख्या बढ़ाने के साथ ही प्रारूप में भी बदलाव किया है। अब 28-32 प्रश्न होंगे। सीबीएसई संगठन के पीआरओ सतीश कुमार ने बताया कि पिछले साल तक प्रश्नपत्र 2-3 सेक्शन में बंटा रहता था।

इस बार इसे पांच सेक्शन में बांटा गया है। ए से लेकर ई तक सेक्शन बनाया गया है। इसमें एक अंक से लेकर पांच अंक तक के प्रश्न होंगे। कुछ प्रश्न ऐसे हैं जिसका जवाब महज एक शब्द में देना है। विकल्प की संख्या बढ़ने के कारण छात्रों को सुविधा मिली है। अब छात्रों के लिए परीक्षा में प्रश्नों को जवाब देने के लिए कई विकल्प रहेंगे। छात्र अपनी सुविधा के अनुसार प्रश्न का जवाब दे सकेंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें