ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरकोविशिल्ड के 34 हजार डोज मिले, आज 275 सेंटरों पर मेगा कैंप

कोविशिल्ड के 34 हजार डोज मिले, आज 275 सेंटरों पर मेगा कैंप

जिले में मंगलवार की रात कोविशिल्ड का 34 हजार डोज पहुंचा। बुधवार को सभी चिह्नित सेंटरों पर कोविड टीकाकरण के लिए मेगा कैंप का आयोजन किया जाना है।...

कोविशिल्ड के 34 हजार डोज मिले, आज 275 सेंटरों पर मेगा कैंप
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरTue, 15 Jun 2021 09:11 PM
ऐप पर पढ़ें

मुजफ्फरपुर। कार्यालय संवाददाता

जिले में मंगलवार की रात कोविशिल्ड का 34 हजार डोज पहुंचा। बुधवार को सभी चिह्नित सेंटरों पर कोविड टीकाकरण के लिए मेगा कैंप का आयोजन किया जाना है। इसमें सभी उम्र के लाभुक टीका ले सकते हैं।

जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. एके पांडेय ने बताया कि शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण इलाकों में 275 सेंटरों पर मेगा कैंप के तहत टीका लगेगा। ग्रामीण क्षेत्र में चल रहे 25 मोबाइल वाहन और शहरी क्षेत्र में पांच टीका एक्सप्रेस को भी मेगा कैंप में शामिल किया गया है। सभी सेंटरों को टीका उपलब्ध करा दिया गया है। पहले से तीन हजार कोविशिल्ड शेष हैं। कुल 37 हजार टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से पूरी तैयारी कर ली गई है। उन्होंने बताया कि स्लॉट भी खुल चुका है। ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन कर टीकाकरण होगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें