ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरपुरानी बाजार से ठगी की 300 बैग सीमेंट जब्त

पुरानी बाजार से ठगी की 300 बैग सीमेंट जब्त

एमपी व एमएलसी के नाम पर सीमेंट की ठगी में बेला पुलिस ने मंगलवार को नगर थाने के पुरानी बाजार स्थित दुकान में छापेमारी की। इस दौरान 300 बैग सीमेंट जब्त...

पुरानी बाजार से ठगी की 300 बैग सीमेंट जब्त
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरTue, 01 Sep 2020 10:24 PM
ऐप पर पढ़ें

एमपी व एमएलसी के नाम पर सीमेंट की ठगी में बेला पुलिस ने मंगलवार को नगर थाने के पुरानी बाजार स्थित दुकान में छापेमारी की। इस दौरान 300 बैग सीमेंट जब्त की। पुलिस ने दुकान व गोदाम को भी सील कर दिया है। छापेमारी की भनक लगते ही कारोबारी भाग निकला। पुलिस ने दुकान के मुंशी से पूछताछ की। इससे पहले बेला थानेदार रमेश कुमार मिश्रा ने सीतामढ़ी के परिहार के व्यवसायी इंद्रकांत झा के आवेदन पर धोखाधड़ी व जालसाजी का केस दर्ज किया। पीड़ित व्यवसायी ने आवेदन के साथ आरोपित ने शहर की किस-किस दुकान में सीमेंट खपाई थी, इसकी भी सूची सौंपी थी। सूची में मुजफ्फरपुर के एक दर्जन दुकानों में ठगी के सीमेंट की सप्लाई आरोपित ने की थी। पुलिस ने सूची के आधार पर नगर थाना क्षेत्र की कई सीमेंट दुकानों में छापेमारी की। इस दौरान पुरानी बाजार स्थित जुम्मा मस्जिद के पास एक दुकान और इसके गोदाम से सीमेंट बरामद की। इसके बाद पुलिस ने गोदाम और दुकान दोनों को सील कर दिया। इसकी पुष्टि बेला औद्योगिक थाने के थानेदार रमेश कुमार मिश्रा ने की है। उन्होंने बताया कि और दुकानों की रेकी की गई है। बुधवार को छापेमारी कर इनके खिलाफ भी केस दर्ज किया जाएगा। मुख्य आरोपित की गिरफ्तारी के लिए भी पुलिस छापेमारी कर रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें