ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरइतिहास में छंटे 30 हजार, कई कॉलेजों में 50 ही छात्र

इतिहास में छंटे 30 हजार, कई कॉलेजों में 50 ही छात्र

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में स्नातक नामांकन के लिए जारी पहली मेधा सूची में सिर्फ इतिहास में ही 30 हजार छात्र छंट गये हैं। स्नातक नामांकन के लिए कुल एक लाख 48 हजार छात्रों ने ऑनलाइन आवेदन किया था।...

इतिहास में छंटे 30 हजार, कई कॉलेजों में 50 ही छात्र
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरFri, 30 Oct 2020 03:12 AM
ऐप पर पढ़ें

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में स्नातक नामांकन के लिए जारी पहली मेधा सूची में सिर्फ इतिहास में ही 30 हजार छात्र छंट गये हैं। स्नातक नामांकन के लिए कुल एक लाख 48 हजार छात्रों ने ऑनलाइन आवेदन किया था। इसमें इतिहास की 14 हजार सीटों के लिए 45 हजार छात्रों ने आवेदन किया। वहीं, भाषा के विषयों में छात्रों का आवेदन ही नहीं आ सका।

उधर, नये संबद्ध कॉलेजों के लिए 50 छात्रों की ही सूची जारी की गई है, जबकि इनमें ढाई सौ सीटें हैं। यूएमआईएस कोऑर्डिनेटर डॉ. ललन कुमार झा ने कहा कि नये कॉलेजों में छात्रों की ओर से कम च्वाइस के कारण ऐसी स्थिति बनी है। सरकारी कॉलेजों की हालत ठीक है।

कॉलेजों को दिया गया आईडी व पासवर्ड : तमाम कॉलेजों नामांकन के लिए आईडी व पासवर्ड भेज दिया गया है। छात्रों की मेधा सूची इसी आईडी व पासवर्ड के माध्यम से कॉलेज देख सकेंगे। नामांकन की सारी प्रक्रिया की जानकारी प्राचार्यों को दे दी गयी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें