ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरमनियारी थाने में 276 केस लंबित

मनियारी थाने में 276 केस लंबित

मनियारी थाने में अबतक 276 केस लंबित हैं। दो जमादारों ने तबादले के बाद भी अबतक केस फाइल थानेदार को नहीं सौंपी है। तीन साल में मनियारी थाने में 786...

मनियारी थाने में 276 केस लंबित
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरTue, 15 Jun 2021 08:31 PM
ऐप पर पढ़ें

मुजफ्पुरपुर। वसं

मनियारी थाने में अबतक 276 केस लंबित हैं। दो जमादारों ने तबादले के बाद भी अबतक केस फाइल थानेदार को नहीं सौंपी है। तीन साल में मनियारी थाने में 786 केस दर्ज किए गए हैं। इसमें कई गंभीर प्रवृति के केस भी शामिल हैं। इसकी जानकारी मनियारी थाना के माधोपुर सुस्ता निवासी दिव्यांग शिक्षक रविंद्र कुमार यादव को आरटीआई से मांगी गई सूचना के आधार पर मिली है।

रिपोर्ट के अनुसार, 2019 से 2021 मार्च तक में मनियारी थाने में कुल 786 केस दर्ज किए गए। इसमें 276 केस निष्पादन के लिए लंबित हैं। 17 वारंट भी पेंडिंग हैं। थाने से मिली रिपोर्ट के मुताबिक, दारोगा यूके सिंह के पास 57, एके चौधरी के पास 23, केके वर्मा के पास 52 केस निष्पादन के लिए लंबित हैं। इसके अलावा जमादार वीएस सिंह के पास 21, एनके सिंह के पास 56, बीडी पासवान के पास 09 और प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टर एसके मिश्रा के पास 31 और केके सिंह के पास 27 केस लंबित हैं। इस संबंध में एसएसपी जयंतकांत ने बताया कि इसकी समीक्षा की जाएगी। इस तरह की शिथिलता बरतने वालों पर कार्रवाई होगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें