इंटर स्कूल एथलेटिक्स प्रतियोगिता 10 अक्टूबर से
मुजफ्फरपुर में 26वीं इंटर स्कूल सह ओपन एथलेटिक्स प्रतियोगिता 10 से 12 अक्टूबर तक होगी। अंतिम तिथि 7 अक्टूबर है। इसका उद्देश्य जिले में एथलेटिक्स की प्रतिभा को बढ़ावा देना है। इसके बाद, 18 से 21...

मुजफ्फरपुर, खेल संवाददाता। स्वामी विवेकानंद क्रीड़ा योग संस्थान के तत्वावधान में 26वीं इंटर स्कूल सह ओपन एथलेटिक्स प्रतियोगिता 10 से 12 अक्टूबर तक एलएस कॉलेज खेल मैदान में होगी। इसमें भाग लेने की अंतिम तिथि सात अक्टूबर निर्धारित है। प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य जिले में स्कूली स्तर पर एथलेटिक्स की प्रतिभा को तराशना है, ताकि जिले में राज्य व राष्ट्रीय स्तर की प्रतिभा सामने आ सके। योग संस्थान के अध्यक्ष डॉ. संजय सिन्हा ने बताया कि 18 से 21 अक्टूबर तक स्पोर्ट्स फेस्टिवल का आयोजन एलएस कॉलेज मैदान में होगा। स्पोर्ट्स फेस्टिवल में जिले के तीन दर्जन से ज्यादा सरकारी व गैरसरकारी स्कूलों की भागीदारी होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




