ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरशिविर लगाकर बांटा गया 250 करोड़ का लोन

शिविर लगाकर बांटा गया 250 करोड़ का लोन

कार्यक्रम - मुजफ्फरपुर क्लब में आयोजित किया गया लोन वितरण शिविर - सेल्फ हेल्प...

शिविर लगाकर बांटा गया 250 करोड़ का लोन
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरThu, 28 Oct 2021 08:20 PM
ऐप पर पढ़ें

मुजफ्फरपुर। अर्थव्यवस्था के विकास में बैंकों की अहम भूमिका है। लोन वितरण से स्वरोजगार, उद्योग, व्यवसाय व कृषि आदि क्षेत्रों में तेजी से विकास किया जा सकता है। इस उद्देश्य से मेगा क्रेडिट आउटरीच अभियान के तहत जिले के बैंकों द्वारा 250 करोड़ रुपए लोन के रूप में बांटे जा रहे हैं। ये बातें डीएम प्रणव कुमार ने गुरुवार को मुजफ्फरपुर क्लब में आयोजित लोन वितरण कार्यक्रम में कहीं।

मौके पर 17 बैंकों की ओर से करीब 250 करोड़ रुपए लोन के रूप में बांटे गये। सेल्फ हेल्प ग्रुप से जुड़ीं 150 महिलाओं को भी लोन का चेक सौंपा गया। अतिथियों का स्वागत करते हुए एलडीएम गणेश दत्त शर्मा ने कहा कि आकांक्षी जिले में शामिल मुजफ्फरपुर के आर्थिक विकास के लिए बड़े पैमाने पर कृषि, उद्योग, पशुपालन व मत्स्यपालन के लिए लोगों को लोन दिये जा रहे हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें