ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुर25 साल पुरानी पीजी परीक्षा का निकाला जा रहा रिजल्ट

25 साल पुरानी पीजी परीक्षा का निकाला जा रहा रिजल्ट

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में 25 साल पुरानी पीजी परीक्षा का पूरा रिजल्ट निकाला जा रहा है। शनिवार को सूचना के अधिकार के तहत हुई सुनवाई में यह मामला उठा। एमआईटी के एक प्रोफेसर ने सत्र 1980-82 व 82-84...

25 साल पुरानी पीजी परीक्षा का निकाला जा रहा रिजल्ट
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरSat, 08 Jul 2017 08:35 PM
ऐप पर पढ़ें

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में 25 साल पुरानी पीजी परीक्षा का पूरा रिजल्ट निकाला जा रहा है। शनिवार को सूचना के अधिकार के तहत हुई सुनवाई में यह मामला उठा। एमआईटी के एक प्रोफेसर ने सत्र 1980-82 व 82-84 के रिजल्ट की मांग की है। सुनवाई कर रहे प्रोवीसी डॉ. आरके मंडल ने परीक्षा नियंत्रक को छह दिन के भीतर उक्त दो सत्र के तमाम रिजल्ट की कॉपी सौंपने का निर्देश दिया। सीतामढ़ी के बैरगनिया स्थित प्रिया रानी राय डिग्री कॉलेज में 15 मुद्दों पर जानकारी मांगी गई है। इसमें सबसे अधिक अनुदान राशि के वितरण व शासी निकाय के कागजात मांगे गये हैं। इसके लिए प्रोवीसी ने जल्द ही विशेष बैठक बुलाने का निर्देश दिया है। इसमें संबंधित कॉलेज के प्राचार्य को बुलाकर जवाब मांगा जाएगा। सुनवाई के दौरान लोक सूचना अधिकारी डॉ. रघुनंदन प्रसाद सिंह भी मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें