ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुर2011 के फर्जी टीईटी पर बहाल की सूचना देने वाले की गोपनीय रहेगी पहचान

2011 के फर्जी टीईटी पर बहाल की सूचना देने वाले की गोपनीय रहेगी पहचान

फर्जी बहाली की पूरी रिपोर्ट को लेकर प्रखंड से लेकर जिला स्तर के अधिकारियों के पास दौड़ने वालों को अब डरने की जरूरत नहीं। 2011 के फर्जी टीईटी पर बहाल शिक्षकों की जानकारी देने वाले की पहचान गोपनीय रखी...

2011 के फर्जी टीईटी पर बहाल की सूचना देने वाले की गोपनीय रहेगी पहचान
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरThu, 26 Jul 2018 04:42 PM
ऐप पर पढ़ें

फर्जी बहाली की पूरी रिपोर्ट को लेकर प्रखंड से लेकर जिला स्तर के अधिकारियों के पास दौड़ने वालों को अब डरने की जरूरत नहीं। 2011 के फर्जी टीईटी पर बहाल शिक्षकों की जानकारी देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 26 जुलाई से 10 अगस्त तक फर्जी शिक्षकों के संबंध में ऑनलाइन सूचना मांगी है। यह सूचना कोई भी व्यक्ति दे सकता है जिसे यह शक है या पता है कि संबंधित शिक्षक फर्जी टीईटी पर बहाल है। सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी। फर्जी टीईटी पर बहाली की लगातार मिल रही शिकायतों पर बोर्ड ने गोपनीय तरीके से इसकी जांच करने का निर्णय लिया है। इसके लिए बोर्ड ने एक अलग पोर्टल बनाया है। 2011 के गलत प्रमाण पत्र पर बहाल शिक्षकों की जानकारी के संबंध में, नाम से बने इस लिंक पर फर्जी शिक्षकों के बारे में जानकारी दी जा सकती है। यह पोर्टल गुरुवार से 10 अगस्त तक खुला रहेगा। इसमें सूचना देने वाले की पहचान पूरी तरह गोपनीय रहेगी। सूचना देने वाले व्यक्ति फर्जी शिक्षक का नाम, टीईटी का रॉल नंबर, संबंधित स्कूल का नाम, पिता का नाम समेत आदि जानकारी देंगे। जानकारी देने वाले व्यक्ति के मोबाइल पर वन टाइम पासवर्ड आएगा। इस जानकारी पर बोर्ड संबंधित प्रमाण पत्र का सत्यापन कराएगा और उसी के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें