ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरविवि के प्री-आरडी कैंप में 200 छात्र-छात्राएं हुए शामिल, 11 का चयन

विवि के प्री-आरडी कैंप में 200 छात्र-छात्राएं हुए शामिल, 11 का चयन

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित प्री-आरडी कैंप में सोमवार को 200 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। एमपी सिन्हा साइंस कॉलेज में आयोजित इस कैंप के बाद 11 छात्र-छात्राओं का चयन किया गया है। अब वे...

विवि के प्री-आरडी कैंप में 200 छात्र-छात्राएं हुए शामिल, 11 का चयन
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरWed, 18 Sep 2019 03:40 PM
ऐप पर पढ़ें

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित प्री-आरडी कैंप में सोमवार को 200 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। एमपी सिन्हा साइंस कॉलेज में आयोजित इस कैंप के बाद 11 छात्र-छात्राओं का चयन किया गया है। अब वे मध्य प्रदेश में आयोजित परेड में हिस्सा लेंगे। यहां देशभर के विश्वविद्यालयों के छात्र-छात्राएं चयनित होकर आएंगे। यहां से लालकिले के सामने 26 जनवरी 2020 को होने वाले गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होने के लिए फाइनल चयन होगा। एनएसएस की ओर से इस प्री-आरडी कैंप में छात्र-छात्राओं के बीच एक हजार मीटर का दौड़, परेड व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस परेड में राष्ट्रीय सेवा योजना के क्षेत्रीय निदेशालय कार्यालय के योगेन्द्र कुमार व दीपक चौहान पर्यवेक्षक के रूप में थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता व संचालन एनएसएस समन्वयक डॉ. बीरेन्द्र चौधरी ने किया। समन्वयक ने कहा कि सात छात्राओं व चार छात्रों का चयन किया गया है। इसकी घोषणा क्षेत्रीय निदेशालय की ओर से दो दिनों में की जाएगी। चयनित छात्र-छात्राएं मध्य प्रदेश में आयोजित परेड में शामिल होंगे जो इसी साल अक्टूबर व नवंबर में होगा। इसी में फाइनल चयन होगा। निर्णायक मंडल में डॉ. बीरेन्द्र कुमार चौधरी, योगेन्द्र कुमार, डॉ. राजकुमार सिंह, एनसीसी ऑफिसर डॉ. शिवचन्द्र प्रसाद चौधरी, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. व्यासनंदन शास्त्री शामिल थे। मौके पर प्राचार्य डॉ. अमरेद्र ठाकुर, विकास अधिकारी डॉ. आशुतोष कुमार सिंह, डॉ. रंजना सिन्हा, डॉ. अलका जायसवाल, डॉ. विजय कुमार, डॉ. संदीप कुमार, डॉ. अजय कुमार, डॉ. संत कुमार साह, डॉ. प्रकाश कुमार, डॉ. आभा सिन्हा, डॉ. रेणु ठाकुर, डॉ. सीताराम राय, डॉ. सोभेलाल पासवान, आशुतोष कुमार, चंदन तिवारी आदि शामिल थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें