ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरफसल सहायता योजना के लिए 2.21 लाख आवेदन जमा

फसल सहायता योजना के लिए 2.21 लाख आवेदन जमा

राज्य सरकार किसानों को खरीफ फसल के कृषि इनपुट के बाद अब फसल सहायता योजना का लाभ देने की तैयारी में जुट गई है। इस योजना अंतर्गत खरीफ फसल 2020 के लिए...

फसल सहायता योजना के लिए 2.21 लाख आवेदन जमा
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरSun, 14 Feb 2021 06:02 PM
ऐप पर पढ़ें

मुजफ्फरपुर। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि

राज्य सरकार किसानों को खरीफ फसल के कृषि इनपुट के बाद अब फसल सहायता योजना का लाभ देने की तैयारी में जुट गई है। इस योजना अंतर्गत खरीफ फसल 2020 के लिए सूबे के 38 जिलों में कुल 39 लाख 29 हजार 108 किसानों ने निबंधन कराया है। इनमें मुजफ्फरपुर के दो लाख 21 हजार 594 किसानों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। सरकार ने सभी जिलों में पत्र भेजकर आवेदन, दस्तावेज व स्थल जांच कर एक महीने में रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है। चयनित किसानों को अप्रैल तक उनके खाते में राशि भेजी जाएगी। जिला सहकारिता पदाधिकारी ललन कुमार शर्मा ने बताया कि सरकार का आदेश पत्र जिलाधिकारी को प्राप्त हुआ है। उन्होंने जिले के सभी प्रखंडों के बीडीओ को मेल से आदेश पत्र निर्गत कराया गया है। जांच कमेटी में सहकारिता विभाग व कृषि विभाग संयुक्त रूप से रहेंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें