19th National Men s and Women s Floorball Championship in Muzaffarpur from September 5-7 नेशनल फ्लोरबॉल चैम्पियनशिप पांच से, तैयारी शुरू, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur News19th National Men s and Women s Floorball Championship in Muzaffarpur from September 5-7

नेशनल फ्लोरबॉल चैम्पियनशिप पांच से, तैयारी शुरू

बिहार फ्लोरबॉल एसोसिएशन की मेज़बानी में मुजफ्फरपुर में 19वीं नेशनल मेंस और वीमेंस फ्लोरबॉल चैम्पियनशिप का आयोजन 5 से 7 सितंबर तक होगा। 17 राज्यों की टीमें भाग लेंगी और खिलाड़ियों को तिरहुत फिजिकल...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरThu, 28 Aug 2025 07:40 PM
share Share
Follow Us on
नेशनल फ्लोरबॉल चैम्पियनशिप पांच से, तैयारी शुरू

मुजफ्फरपुर, खेल संवाददाता। बिहार फ्लोरबॉल एसोसिएशन की मेजबानी में 19वीं नेशनल मेंस व वीमेंस फ्लोरबॉल चैम्पियनशिप का आयोजन झपहां स्थित तिरहुत फिजिकल कॉलेज के रविनंदन सहाय मेमोरियल हॉल में पांच से सात सितंबर तक होगा। चैम्पियनशिप में 17 राज्यों की टीमें भाग लेंगी। दो सितंबर से टीमों का आगमन शुरू हो जाएगा। बिहार फ्लोरबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. फिरोजुद्दीन फैज ने बताया कि बाहर से आनेवाले खिलाड़ियों को तिरहुत फिजिकल कॉलेज के हॉस्टल में ठहराया जाएगा। हॉस्टल के पास मेस की व्यवस्था की जाएगी। सभी खिलाड़ियों को नि:शुल्क भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। मुजफ्फरपुर में पहलीबार इस आयोजन को लेकर गुरुवार को कंपनीबाग करबला में आयोजन व विभिन्न उप समितियों की बैठक हुई।

बैठक में सुरक्षा व्यवस्था, आवासन, भोजन, परिवहन, चिकित्सा और मैचों के संचालन को लेकर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में अध्यक्ष के अलावा सचिव डॉ. वीरेन्द्र कुमार यादव, उपाध्यक्ष ओमकेश्वर मुरारी, संयुक्त सचिव सपना कुमारी, कोषाध्यक्ष अभय नारायण, सुरेश महतो आदि शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।