ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरलोक अदालत में 1868 मामले निष्पादित

लोक अदालत में 1868 मामले निष्पादित

जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से शनिवार को सिविल कोर्ट परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन हुआ। मौके पर कुल 1868 केस निष्पादित किए गए। हालांकि, निष्पादन के लिए 7202 मामले को सूचीबद्ध किए गए थे।...

लोक अदालत में 1868 मामले निष्पादित
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरSun, 15 Dec 2019 01:27 AM
ऐप पर पढ़ें

जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से शनिवार को सिविल कोर्ट परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन हुआ। मौके पर कुल 1868 केस निष्पादित किए गए। हालांकि, निष्पादन के लिए 7202 मामले को सूचीबद्ध किए गए थे। बैंक लोन केस व अन्य मामले का निष्पादन चार करोड़ 47 लाख 60 हजार 605 रुपये की समझौता राशि के आधार पर हुआ।

सबसे अधिक बैंक लोन केसों का निष्पादन हुआ। एक करोड़ 18 लाख 77 हजार रुपये की समझौता राशि के आधार पर 6265 बैंक लोन केस में से 1445 मामले निष्पादित किए गए। वहीं, 751 सुलहनीय आपराधिक मामलों में से 251 का निष्पादन हुआ। तीसरे स्थान पर बिजली बिल से जुड़ा मामला रहा। 55 में से 52 मामलों का निष्पादन 21 लाख 57 हजार 505 रुपये की समझौता राशि के आधार पर हुआ।

दो सदस्यीय 13 बेंचों के समक्ष मामले निष्पादित किए गए। जिला व सत्र न्यायाधीश शैलेंद्र कुमार सिंह व प्राधिकार के सचिव रचना श्रीवास्तव ने बेंचों का जायजा ली। वर्षों से चल रहे केस-मुकदमों को खत्म करने के लिए सुबह से ही कोर्ट परिसर में भीड़भाड़ रही। आपस में सुलह समझौताकर दोनों पक्ष बेंच के समक्ष उपस्थित हुए। केस खत्म होने पर दोनों पक्षों ने खुशी जतायी। मौके पर पारिवारिक विवादों का भी निष्पादन हुआ। वर्षों तक अलग-अलग रहने के बाद पति व पत्नी ने लोक अदालत पहुंचकर विवाद को खत्म किया। इस दौरान जिला व सत्र न्यायाधीश ने कोर्ट परिसर में एसबीआई के एटीएम का उद्घाटन किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें